महाराष्ट्र में महायुति (Maharashtra Election Result 2024) को बंपर बहुमत मिला है, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होना बाकी है. गुरुवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के घर पर मैराथन बैठक हुई है. पहले एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और फिर देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की. सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि बैठक में सरकार गठन के फॉर्मूले पर सहमति बन गई है. एकनाथ शिंदे अपनी कुछ शर्तों के साथ डिप्टी सीएम की पोस्ट के लिए राजी हो गए हैं.
डिप्टी सीएम के लिए कैसे राजी हुए एकनाथ शिंदे?
सूत्रों का कहना है कि एकनाथ शिंदे ने चुनाव नतीजे आने के बाद ही स्वीकार कर लिया था कि सीएम बीजेपी का ही होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, वह उसे पूरे मन से पूरा करेंगे. बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक में उन्होंने डिप्टी सीएम बनने पर सहमति दे दी है. बीजेपी मंत्रिमंडल में शिवसेना के कोटे से 12 मंत्रियों के लिए भी राजी हो गई है. पहले ऐसी चर्चा थी कि शिंदे अपने बेटे को डिप्टी सीएम का पद देना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Maharashtra CM: एकनाथ शिंदे की देर रात अमित शाह से मुलाकात, 12 मंत्रियों समेत रखी ये मांगें
देवेंद्र फडणवीस का CM बनना तय?
बीजेपी हाई कमान की ओर से नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाकर कई बार चौंकाया गया है. मध्य प्रदेश में मोहन यादव और राजस्थान में भजनलाल शर्मा इसकी मिसाल हैं. महाराष्ट्र में भी किसी नए चेहरे को सीएम बनाने की अटकलें भी चल रही थीं. हालांकि, चुनाव नतीजों के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस की तारीफ करते हुए उन्हें अपना परम मित्र बताया है.
अब माना जा रहा है कि इस बार मुख्यमंत्री की कुर्सी उन्हें ही मिलेगी. इससे पहले भी वह सीएम रह चुके हैं. बीजेपी की ऐतिहासिक जीत का श्रेय भी फडणवीस की कुशल रणनीति को भी दिया जा रहा है. वह संघ के करीबी हैं और आरएसएस भी उनके नाम पर तैयार है.
यह भी पढ़ें: Sambhal: कमिश्नर की अपील, 'कोशिश करें जामा मस्जिद न आएं', जुमे की नमाज से पहले छावनी में बदला शहर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra के अगले CM होंगे देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी CM के लिए एकनाथ शिंदे शर्तों के साथ राजी!