डीएनए हिंदी: भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) आज शाम साढ़े सात बजे तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. देवेंद्र फडणवीस के अलावा शिवसेना के बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे भी महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. इसकी जानकारी सूत्रों ने दी. एकनाथ शिंदे आज दोपहर में ही मुंबई पहुंचे हैं. राजधानी मुंबई पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और इसके बाद दोनों नेता राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मिलने के लिए राजभवन पहुंचे. एकनाथ शिंदे के अलावा शिवसेना के बागी विधायक अभी गोवा में ही हैं. उनके 3 जुलाई को मुंबई आने की बात कही जा रही है.

भाजपा कर रही 170 विधायकों के समर्थन का दावा

भाजपा के नेता गिरीश महाजन ने गुरुवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी को 170 विधायकों का समर्थन हासिल है, जो सरकार बनाने के लिए 288 सदस्यीय सदन में आवश्यक बहुमत के आंकड़े 145 से कहीं अधिक है. उद्धव ठाकरे के बुधवार रात को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायकों के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)राज्य में सत्ता में लौटने के लिए तैयार है.

पढ़ें- Shivsena में अब होगा असली खेल! Eknath Shinde गुट ने उठाया बड़ा कदम 

पूर्व मंत्री महाजन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन है. जब भी हमें बहुमत साबित करने के लिए कहा जाएगा, हम आसानी से शक्ति परीक्षण का सामना कर सकते हैं.’’ सदन में भाजपा के विधायकों की संख्या 106 है और वह कम से कम 13 विधायकों के समर्थन का दावा करती है.

संजय राउत बोले- बागी विधायकों को पछतावा होगा

शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि बागियों ने स्वयं अपना रास्ता चुना है और पार्टी की ओर से उनके भाजपा से गठबंधन करने पर कोई बाधा उत्पन्न नहीं की जाएगी. उन्होंने साथ ही कहा कि शिवसेना नई सरकार में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि बागी नेताओं को शिवसेना से अलग होने के अपने फैसले पर ‘‘अफसोस’’ होगा.

पढ़ें- जमीन में समा गया टेरिटोरियल आर्मी का कैंप, 45 जवान फंसे, सात की मौत

राउत ने कहा, ‘‘आपको इसके लिए अफसोस होगा. एकनाथ शिंदे (बागी विधायकों के नेता) कट्टर शिवसैनिक थे और कई सालों तक उन्होंने पाटी के लिए काम किया. चाहे वह गुलाबराव पाटिल, संदीपन भुमरे और अन्य हो, उन्होंने पार्टी के लिए कार्य किया और उसके लिए संघर्ष किया... उन्होंने अपना रास्ता स्वयं चुना है." उन्होंने कहा, ‘‘हम उनके रास्ते में कोई बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे. वे अपना गठबंधन कर सकते हैं. हम अपना काम करेंगे. अब रास्ते अलग हैं...हम सकारात्मक विपक्ष की तरह काम करेंगे."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Devendra Fadnavis Oath
Short Title
Devendra Fadnavis Oath: आज शाम 7.30 बजे शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस- सूत्र
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Devendra Fadnavis
Caption

Devendra Fadnavis

Date updated
Date published
Home Title

Devendra Fadnavis Oath: आज शाम 7.30 बजे शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस- सूत्र