Maharashtra CM Update: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा इसके लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, रविवार रात बीजेपी के एक नेता ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है.

2 या 3 दिसंबर को विधायक नेता चुना जाएगा
एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने रविवार रात जानकारी दी कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिन्हें 2 या 3 दिसंबर को होने वाली बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा. बता दें, इससे पहले दिन में निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह नए मुख्यमंत्री को चुनने के भाजपा के फैसले का समर्थन करेंगे. 

नाम न बताने की शर्त पर बताया सीएम पद का नाम
एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने PTI को बताया कि महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में देवेंद्र फडणवीस के नाम को अंतिम रूप दे दिया गया है. नए भाजपा विधायक दल का चुनाव करने के लिए बैठक 2 या 3 दिसंबर को होगी.

'सरकार भाजपा के मुख्यमंत्री के साथ बनेगी'
बता दें, शुक्रवार को कार्यवाहक उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी कहा था कि दिल्ली में महायुति नेता के साथ बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि सरकार भाजपा के मुख्यमंत्री के साथ बनेगी. 


यह भी पढ़ें - Maharashtra Election Result: बीजेपी के लिए अपने CM की राह आसान नहीं, कैसे सजेगा फडणवीस के सिर पर ताज?


 

शिंदे ने क्या कहा?
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब एकनाथ शिंदे ने महायुति नेताओं के बीच एकता को उजागर किया है. ऐसी खबरें हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में महायुति नेताओं की बैठक के बाद वे नाराज हैं. शिंदे ने कहा, 'महायुति के तीनों सहयोगी दलों के बीच अच्छी समझ है. मुख्यमंत्री उम्मीदवार का फैसला कल किया जाएगा.' महायुति गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का फैसला कल किए जाने की बात कहते हुए शिंदे ने दोहराया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा लिए गए फैसले को पहले ही 'बिना शर्त समर्थन' दे दिया है.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 
 

Url Title
Devendra Fadnavis name finalised for Maharashtra CM post BJP leader makes big claim
Short Title
Maharashtra CM पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय, बीजेपी नेता का बड़ा दावा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
फडणवीस
Date updated
Date published
Home Title

Maharashtra CM पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय, बीजेपी नेता का बड़ा दावा 

Word Count
402
Author Type
Author