महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने मंगलवार को हुई कैबिनेट मीटिंग एक बड़ा फैसला लिया. सरकार ने अटल सेतु पर यात्रा करने वालों को राहत देते हुए अगले एक साल तक टोल टैक्स (Toll Tax) नहीं बढ़ाने का ऐलान किया. अटल सेतु फ्लाईओवर पर अभी 250 रुपये का टोल टैक्स लगता है. अगले साल तक यह इतना ही रहेगा.
फडणवीस सरकार के इस फैसले से मुंबई और MMRA (आसपास) रीजन के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. शिवड़ी-न्हावाशेवा अटल सेतु टोल से हर रोज हजारों गाड़ियां गुजरती हैं. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले 12 महीने तक इस टोल पर TAX में कोई बढ़ोतरी नहीं की जाएगी.
18 हजार करोड़ में बना पुल
बता दें कि अटल सेतु पुल 22 किलोमीटर है. यह दक्षिण मुंबई के सेवरी से शुरू होता है और एलीफेंटा द्वीप के उत्तर ठाणे तक जाता है. 12 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था. इस पुल को बनाने में 17,840 करोड़ रुपये की लागत आई थी.
यह भी पढ़ें- 'ऐसे इलाके में मत रहिए, जहां हिंसा हो रही हो', डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को खाली कराने का किया समर्थन
2 घंटे का सफर 20 मिनट में पूरा
अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु (Atal Setu) पुल बनने से इतना फायदा हो गया है कि 2 घंटे का सफर मात्र 20 मिनट में पूरा हो रहा है. यह 6 लाइन ट्रांस हार्बर पुल है. इसमें 16.5 किलोमीटर लंबा सी-लिंक है. इससे मुंबई और पुणे के बीच सफर करना आसान हो गया है. यह मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी जोड़ता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

atal setu toll tax
इस राज्य में सरकार ने दी बड़ी राहत, 1 साल तक नहीं बढ़ेगा Toll Tax, जानें कितना देना होगा