चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद ही सही आखिरकार महाराष्ट्र के नए सीएम (Maharashtra CM) के नाम का ऐलान हो गया है. उम्मीद के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. एकनाथ फडणवीस (Eknath Fadnavis) की प्रेशर पॉलिटिक्स  काम नहीं आई. इससे पहले बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) के पास बीजेपी से कम विधायक हैं, लेकिन फिर भी वह मुख्यमंत्री बनने में कामयाब रहे हैं. शिंदे के साथ ऐसा नहीं हो सका और इसके पीछे देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार भी बड़ी वजह हैं. समझें महाराष्ट्र की इनसाइड स्टोरी.    

BJP के लिए शिंदे अब जरूरी नहीं? 
महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी को 132 सीटें मिली हैं और अजित पवार के पास 41 विधायक हैं. ऐसे में एकनाथ शिंदे अगर अपना समर्थन वापस भी लेते हैं, तो बीजेपी को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. एनसीपी और बीजेपी के ही पास बहुमत से काफी ज्यादा नंबर हैं. दूसरी ओर महराष्ट्र की राजनीति के जानकारों का कहना है कि अजित पवार को महायुति में शामिल करने का विरोध भी था, लेकिन फडणवीस की पहल से ही यह संभव हुआ. अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस की आपसी तालमेल और एक-दूसरे पर विश्वास ने एकनाथ शिंदे को बैकफुट पर ला दिया और वह सीएम पद के लिए अड़े नहीं. 


यह भी पढ़ें: Maharashtra: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मुहर


शिवसेना के पास नहीं है दबाव बनाने की गुंजाइश? 
एकनाथ शिंदे की प्रेशर पॉलिटिक्स के सामने बीजेपी हाईकमान ने नहीं झुकने का संकेत साफ कर दिया है. महाराष्ट्र चुनाव में शिंदे की सेना के 57 विधायक जरूर जीते हैं. हालांकि, इन आंकड़ों के साथ यह भी ध्यान रखना होगा कि इनमें से 14 विधायक बीजेपी समर्थित हैं. 6 ऐसे विधायक हैं जो घोषित तौर पर बीजेपी के हैं. चुनाव से पहले शिंदे ने जिन 4 निर्दलीयों को टिकट दिया था वो भी जीते हैं. इन चारों को टिकट दिलाने में भी बीजेपी का ही दबाव था. 


यह भी पढ़ें: अमृतसर के गोल्डन टेंपल में फायरिंग, सुखबीर सिंह बादल पर बरसाई गई गोलियां


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.  

Url Title
Devendra Fadnavis and Ajit Pawar friendship cost Eknath Shinde cm post know maharashtra inside story
Short Title
Fadnavis और अजित पवार की दोस्ती ने खा ली Eknath Shinde की कुर्सी, ये है इनसाइड स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Maharashtra Politics
Caption

अजित पवार और फडणवीस की दोस्ती आई काम 

Date updated
Date published
Home Title

Fadnavis और अजित पवार की दोस्ती ने खा ली Eknath Shinde की कुर्सी, ये है इनसाइड स्टोरी 
 

Word Count
371
Author Type
Author