मुंबई को नया पुलिस कमिश्नर मिल गया है. 1994 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी देवेन भारती को मुंबई पुलिस प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अपने 29 साल के करियर में उन्होंने कानून-व्यवस्था, खुफिया जानकारी और आतंकवाद से जुड़े मामलों में अहम भूमिका निभाई है. देवेन भारती इससे पहले मुंबई के स्पेशल पुलिस कमिश्नर के तौर पर कार्यरत थे और इससे पहले वे सबसे लंबे समय तक संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के पद पर भी रहे. इस पद पर रहते हुए उन्होंने शहर में कानून और सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने में अहम योगदान दिया.

खुफिया विभाग और एटीएस में अहम जिम्मेदारी

1998 से 2003 तक भारती ने महाराष्ट्र के खुफिया विभाग में भी अपनी सेवाएं दीं. इसके अलावा, उन्हें महाराष्ट्र एटीएस (Anti-Terrorism Squad) का प्रमुख भी बनाया गया था, जहां उन्होंने कई अहम मामलों की जांच की.

Deven Bharti New Mumbai Police Commissioner

26/11 की जांच में भी थे शामिल

देवेन भारती की पहचान एक तेज-तर्रार जांच अधिकारी के रूप में होती है. 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले जैसे हाई-प्रोफाइल केस की जांच टीम का भी वह हिस्सा रह चुके हैं. इस हमले में 166 लोगों की जान गई थी.


यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर अमेरिका की टिप्पणी, 'पूरी दुनिया की नजर...'


महाराष्ट्र के कई जिलों में दे चुके हैं सेवाएं

देवेन भारती ने मुंबई के अलावा महाराष्ट्र के कई जिलों जैसे गढ़चिरौली, अमरावती और अकोला में बतौर पुलिस अधीक्षक सेवाएं दी हैं। उनके नेतृत्व में इन जिलों में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देवेन भारती को महाराष्ट्र की मौजूदा सरकार और विशेष रूप से उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है. 2014 से 2019 के दौरान भी वे कई प्रमुख पदों पर रहे.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
deven bharti appointed new police commissioner of mumbai after 29 years of service
Short Title
देवेन भारती बने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर, 29 साल की सेवा के बाद मिली बड़ी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
देवेन भारती
Caption

देवेन भारती

Date updated
Date published
Home Title

देवेन भारती बने मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर, 29 साल की सेवा के बाद मिली बड़ी जिम्मेदारी

Word Count
307
Author Type
Author