डीएनए हिंदी: देवरिया नरसंहार कांड में शामिल 5 आरोपियों के घर सरकारी जमीन पर होने की पुष्टि हुई है. राजस्व विभाग ने इन सबको नोटिस जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही बुलडोजर एक्शन हो सकता है. इस बीच इस हत्याकांड पर  प्रदेश की सियासत में भी बयानबाजी का दौर है. सख्त प्रशासन और बुलडोजर एक्शन की छवि बना चुके सीएम योगी आदित्यनाथ से समर्थक कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर मृतक प्रेम यादव के घर पर बुलडोजर कार्रवाई से पहले ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा है कि इस केस में किसी भी पक्ष के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए. अखिलेश ने यह भी कहा कि कोई ऐसी कार्रवाई न हो जिससे इलाके में फिर से तनाव की स्थिति बन जाए. 

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा. शासन-प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनावमुक्त करे व रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जो माहौल बिगाड़े. शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकता और न ही ऐसी वारदातें किसी सत्ता के लिए सियासी फ़ायदा उठाने का मौका होनी चाहिए. एसपी नेता ने सीधे तौर पर बुलडोजर एक्शन का नाम नहीं लिया है लेकिन संकेतों में उनका इशारा उसी तरफ है. 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी और प्रियंका भरोसे MP में कांग्रेस, BJP के खिलाफ प्लान तैयार

प्रेमचंद यादव और 5 आरोपियों के घर पर भेजा गया नोटिस 
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, देवरिया नरसंहार कांड के आरोपियों की मकान पर बुलडोजर ऐक्शन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, फतेहपुर गांव के अभयपुर टोला में प्रेमचंद यादव समेत 5 आरोपियों के सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने की पुष्टि हुई है. राजस्व विभाग ने अपनी जांच में स्पष्ट किया है कि ये सभी घर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए हैं. इन सभी को धारा 67 के तहत नोटिस जारी कर दिया गया है. 

जुर्माने के बाद भी ध्वस्त किया जाएगा मकान 
बताया जा रहा है कि प्रेमचंद यादव के पिता रामभवन यादव को 31,920 रुपये की जुर्माना धनराशी सरकारी खाते में जमा करने का नोटिस दिया गया है. हालांकि, जुर्माने के बाद भी मकान गिराए जाएंगे और इसके लिए तहसील कोर्ट में मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है. बता दें कि लेहड़ा टोला में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी. सोमवार को सत्य प्रकाश दुबे के दरवाजे पर प्रेमचंद यादव की हत्या हो गई थी जिसके बाद उनके भाइयों और परिवार के लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर में घुसकर 6 लोगों की हत्या की. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी कैसे देखेंगे वर्ल्ड कप, फ्लाइट-होटल बुक लेकिन वीजा पर सस्पेंस  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
deoria massacre bulldozer action akhilesh yadav tweets should not taken any action which can tense situation
Short Title
बुलडोजर एक्शन से पहले बोले अखिलेश यादव, 'तनाव फैलाने वाला काम न हो'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akhilesh Yadav Tweets
Caption

Akhilesh Yadav Tweets

Date updated
Date published
Home Title

बुलडोजर एक्शन से पहले बोले अखिलेश यादव, 'तनाव फैलाने वाला काम न हो'
 

Word Count
568