ठंड और कोहरे के डबल अटैक की वजह से पूरे उत्तर भारत में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दिल्ली-एनसीआर ही नहीं यूपी, राजस्थान और बिहार में घने कोहरे (Dense Fog) की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार की सुबह जीरो विजिबिलिटी के साथ हुई थी. बिहार और उत्तर प्रदेश से आने वाली 26 ट्रेन देरी से चल रही हैं. दिल्ली और उत्तर भारत में कुल 150 फ्लाइट्स भी कोहरे से प्रभावित हैं. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी गंभीर की श्रेणी में है.
26 ट्रेन और 150 उड़ानें कोहरे से प्रभावित
फ्लाइटराडार24 के अनुसार, कोहरे की वजह (Dense Fog) से 150 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं और औसतन 41 मिनट की देरी हुई है. बिहार, यूपी से आने वाली 26 ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं. इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार सुबह जारी किए अपने नोटिस में कहा कि 150 विमान सेवाएं खराब मौसम की वजह से प्रभावित हैं. दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की स्थिति बताई गई है, जबकि राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी, हरियाणा और पंजाब के कई हिस्सों में मध्यम स्तर से लेकर घने कोहरे तक का अलर्ट जारी है.
यह भी पढ़ें: उज्जैन में 53 लाख का सरकारी चना लापता! 'नेताजी' के गोदाम से 2050 बोरियां उड़न छू, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
दिल्ली में ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू
दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर बेहद खराब की श्रेणी में आ गई है. शुक्रवार की सुबह दिल्ली का एक्यूआई 408 दर्ज किया गया है, जो गंभीर की श्रेणी में आता है. दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री रहने का अनुमान है. ग्रैप-3 पाबंदियों की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल कारों पर प्रतिबंध है. इसके अलावा, कक्षा 5 तक की सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी.
यह भी पढे़ं: महाकुंभ में 17 दिन साधु-संतों के साथ रहेंगी Apple फाउंडर स्टीव जॉब्स की अरबपति पत्नी, अपनाएंगी कल्पवास
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
घने कोहरे और ठंड ने रोकी उत्तर भारत की रफ्तार, 26 ट्रेन लेट, 150 फ्लाइट्स भी प्रभावित