डीएनए हिंदीः दिल्ली की ऐतिहासिक इमारत क़ुतुब मीनार (Qutub Minar) के परिसर में रखी मूर्तियों की पूजा को लेकर दिल्ली की साकेत कोर्ट (Saket Court) गुरुवार को अपना फैसला सुना सकती है. साकेत कोर्ट में दिल्ली की निचली अदालत को कुतुब मीनार परिसर में पूजा की मांग वाली याचिका पर फिर से सुनवाई करने की मांग की गई है. हिंदू पक्ष की ओर से परिसर में पूजा की इजाजत भी मांगी गई है. 

कोर्ट ने सुरक्षित रखा था फैसला
कुतुब मीनार मामले में साकेत कोर्ट की एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की कोर्ट ने अपना फैसला 9 जुन तक के लिए सुरक्षित रखा था. कोर्ट इस मामले में आज अपना फैसला सुना सकता है. इससे पहले निचली अदालत कुतुब मीनार में पूजा की मांग की याचिका को खारिज कर चुकी है. एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज आज इस मामले में निचली अदालत के फैसले को बदल भी सकते हैं.  

ये भी पढ़ेंः Qutub Minar Row: याचिका सुनने लायक है या नहीं? हिंदू पक्ष के पूजा की मांग पर भी साकेत कोर्ट में फैसला आज

याचिका में क्या की गई मांग
साकेत कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया है कि निचली अदालत ने तथ्यों की जांच किए बिना ही उनकी याचिका खारिज कर दी. याचिका में कहा गया कि कोर्ट को मूर्तियों की जांच और सर्वे का आदेश देना चाहिए. वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने साकेत कोर्ट में कुतुब मीनार परिसर में किसी भी धर्म को पूजा या प्रार्थना का अधिकार देने का विरोध किया है. हालांकि एएसआई ने कोर्ट में इस बात की पुष्टि की है कि कुतुब मीनार परिसर में 27 हिंदू और जैन मंदिरों को तोड़कर जो अवशेष मौजूद थे उसी का इस्तेमाल कर कई ईमारतें बनाई गई हैं.

ये भी पढ़ेंः Mumbai के बांद्रा वेस्ट में धराशायी हो गई बिल्डिंग, एक की मौत और 16 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
demand for worship at Qutub Minar Complex Delhi Saket Court will deliver its verdict today
Short Title
कुतुब मीनार याचिका सुनने लायक है या नहीं? साकेत कोर्ट का फैसला आज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कुतुब मीनार
Caption

कुतुब मीनार

Date updated
Date published
Home Title

Qutub Minar Row: याचिका सुनने लायक है या नहीं? हिंदू पक्ष के पूजा की मांग पर भी साकेत कोर्ट में फैसला आज