डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी के एक डिलीवरी बॉय पर छेड़खानी की आरोप लगा है. आरोप है कि सामान पहुंचाने आए इस डिलीवरी बॉय ने महिला को अकेला पाकर उसके घर में घुसकर छेड़खानी की. महिला ने विरोध किया तो इस शख्स ने मारपीट भी की. जैसे-तैसे महिला ने शोर मचाया तो डिलीवरी बॉय वहां से भागने में कामयाब हो गया. अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है और डिलीवरी बॉय की तलाश की जा रही है. पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर डिलीवरी बॉय की पहचान की जा रही है.

मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक हाउसिंग सोसायटी का है. यहां एक महिला ने एक ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म से सुबह के समय दूध जैसी कुछ जरूरी चीजें मंगाई थी. सामान पहुंचाने आए इस डिलीवरी बॉय ने महिला को घर में अकेला देखा तो अंदर घुस आया और छेड़खानी करने लगा. महिला ने विरोध किया तो वह मारपीट पर उतर आया. महिला ने जैसे-तैसे खुद को छुड़ाया और बालकनी में जाकर शोर मचाया.

यह भी पढ़ें- सिसोदिया को मिलेगी जमानत? सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला

फरार होने में कामयाब हो गया आरोपी
सोसायटी में मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों और गार्ड्स ने महिला की आवाज सुनी तो वे भी सक्रिय हो गए. लोगों ने डिलीवरी बॉय की तलाश शुरू कर दी लेकिन वह किसी को नहीं मिला. पुलिस को आशंका है कि शोर मचने के बाद डिलीवरी बॉय कहीं अंधेरे में छिप गया और जब सब लोग शांत हो गए तो वह भागने में कामयाब हो गया. पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में बताया है कि डिलीवरी बॉय नोएडा का ही रहने वाला है और पिछले एक साल से ऑनलाइन डिलीवरी का काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें- 'चिराग की पार्टी नहीं, दलदल है', हाजीपुर सीट को लेकर चाचा-भतीजे में घमासान 

बताया गया है कि यह फ्लैट पीड़िता की बहन के मंगेतर का है. वहीं किसी काम से बाहर गया था कुत्तों की देखभाल के लिए महिला इस फ्लैट में रुकी हुई थी. शुक्रवार को जब यह घटना हुई तो वह फ्लैट में अकेली थी. महिला को मामूली चोट आई थी जिसके लिए प्राथमिक उपचार किया गया है. महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (रेप), 323 और 511 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delivery boy molested and beats alone women in greater noida
Short Title
दूध और ब्रेड पहुंचाने आया था डिलीवरी बॉय, घर में अकेली महिला से की छेड़खानी 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

दूध और ब्रेड पहुंचाने आया था डिलीवरी बॉय, घर में अकेली महिला से की छेड़खानी

Word Count
427