Delhi Crime News: दिल्ली के सुदामा पुरी इलाके में एक 26 वर्षीय युवक की उसके घर के पास चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान राजा बाबू के रूप में हुई है, जिसने पिछले साल परिवार की इच्छा के खिलाफ विवाह किया था. इस हत्या के मामले में मृतक के पिता गंगा राम ने आरोप लगाया है कि यह हमला राजा बाबू के ससुरालवालों की ओर से करवाया गया हो सकता है, क्योंकि विवाह के बाद से उनके बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी.
पिता ने बताई सारी बात
गंगा राम के अनुसार, उनके बेटे का किसी और से कोई झगड़ा नहीं था. शादी के बाद से ससुरालवालों से विवाद ही उनकी एकमात्र चिंता थी. पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि ससुराल के लोग नजदीक ही रहते हैं. शादी के बाद से ही उनके बेटे से नफरत करने लगे थे.
ये भी पढ़ें- Aneesh Rajani: कौन हैं ओम बिरला के दामाद अनीश राजानी? जिनको लेकर किए जा रहे भ्रामक दावे
पुलिस कर रही जांच
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को PCR कॉल आने के बाद मौके पर पुलिस टीम भेजी गई. राजा बाबू को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है. राजा बाबू की पत्नी के कुछ परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लड़की के परिवार वालों के खिलाफ युवक ने की शादी, अब चाकू मारकर हत्या, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया आरोप