Delhi News: राजधानी दिल्ली के मौजपुर इलाके में चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 200 रुपये के लिए दो नाबालिगों ने एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, एक चोरी की स्कूटी और लूटे गए 200 रुपये बरामद किए गए हैं.
लूट के इरादे से की गई हत्या को दिया अंजाम
यह घटना बुधवार देर रात पूजा मॉडल स्कूल के पास की है. पुलिस के मुताबिक, दोनों नाबालिगों ने लूट के इरादे से व्यक्ति पर हमला किया था. घटना की जानकारी रात 2:30 बजे मिली, जब मौजपुर इलाके में चाकूबाजी की सूचना पुलिस को दी गई. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए GTB अस्पताल भेजा गया.
आरोपियों ने अपराध को कबूला
पुलिस ने जांच में पता चला कि आरोपी महज 15 और 16 साल के थे. हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ने लूटपाट के दौरान 200 रुपये नकद छीने और फिर चाकू से हमला कर दिया. घटना में इस्तेमाल की गई चोरी की स्कूटी भी उनके पास से बरामद की गई.
ये भी पढ़ें- अतुल सुभाष के ससुराल वाले ताला लगाकर भागे, रात के अंधेरे में जाती दिखी सास
पुलिस कर रही जांच
इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए न केवल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बल्कि हत्या में इस्तेमाल हथियार और अन्य साक्ष्य भी बरामद कर लिए. आरोपियों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
200 रुपये के लिए युवक ने कत्ल को दिया अंजाम, शख्स की मौके पर हुई मौत, जानें पूरा मामला