Delhi Yamuna River: शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 को सोशल मीडिया पर दिल्ली की यमुना नदी में झाग वाले पानी के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसे दृश्य हर साल छठ पूजा से पहले देखने को मिलते हैं, जब नदी के प्रदूषण के कारण पानी में झाग जमा हो जाता है. प्रशासन हर बार झाग हटाने का काम करता है, लेकिन इस समस्या का स्थायी समाधान अब तक नहीं हो पाया है.
यमुना नदी में गंदगी का झाग
छठ पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु यमुना के किनारे पूजा करते हैं, जिसके लिए नदी का साफ होना बहुत जरूरी है, लेकिन यमुना में उठते हुए सफेद झाग से साफ है कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या पर काबू पाना अब भी एक चुनौती बना हुआ है. हर साल की तरह इस बार भी प्रशासन ने झाग को साफ करने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर लोगों में नाराजगी काफी है. इसके साथ ही वो लगातार ट्वीट करते नजर आ रहे हैं.
यमुना गुहार लगा रही।#Delhi #Yamuna #Pollution pic.twitter.com/jnTqfNkHns
— Arti Bhatt (@artibhattlive) October 18, 2024
Delhi's #Yamuna river continues to suffer from pollution and neglect. Kejriwal's annual promises to clean it since 2013 seem to have little impact. It's time for accountability and real change. pic.twitter.com/RlvV2RwFF3
— R̤ṳt̤h̤ G̤a̤i̤k̤w̤a̤d̤ (@Ruth_Gai) October 18, 2024
The toxic state government has brought disaster to Delhi time and again.. Toxic foam seen floating on Yamuna River in Kalindi Kunj area.. what a shame, @ArvindKejriwal pic.twitter.com/64dULERxvH
— Tuhin A. Sinha तुहिन सिन्हा (@tuhins) October 18, 2024
प्रशासन पर उठ रहे सवाल
लोग इन वीडियो को साझा करते हुए प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि वायु प्रदूषण और यमुना की गंदगी से दिल्लीवासियों को कब राहत मिलेगी. कई लोग सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी की ओर इशारा करते हुए इसे गंभीरता से लेने की मांग कर रहे हैं. वर्षों से यमुना की सफाई के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन हर साल छठ के दौरान नदी की स्थिति फिर से चिंताजनक हो जाती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
छठ से पहले यमुना में सफेद झाग का सैलाब, क्या इस बार मिलेगा स्थायी समाधान?