डीएनए हिंदी: दिल्ली में एक महिला की लाश कई टुकड़ों में कटी हुई मिली है. सराय काले खां मेट्रो स्टेशन के पास पॉलिथीन में पैककर महिला की लाश फेंकी गई है. आसपास के कई इलाकों में सन्नाटा पसर गया है.महिला की लाश को कई टुकड़ों में काटा गया है.

पॉलिथीन में ही महिला का सिर भी रखा गया है. सराय काले खां पर मेट्रो का कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा था, तभी कुछ मजदूरों को भीषण बदबू महसूस हुई. जब पास गए तो पॉलिथीन में महिला की कटे अंग नजर आए.

स्थानीय लोगों ने कहा कि मेट्रो स्टेशन पर सफेद पॉलिथीन में से बहुत बदबू आ रही थी. पुलिस ने जब पॉलिथीन की जांच की तो उसके होश उड़ गए. पॉलिथीन में एक महिला का शव कई टुकड़े में कटा हुआ है.

इसे भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में 'रेप पीड़िता' पर दिया था बयान, नोटिस लेकर राहुल गांधी के घर पहुंच गई दिल्ली पुलिस

खोपड़ी, पंजा और बांह, पॉलिथीन में मिले कई अंग

पुलिस ने पॉलिथीन खंगाली तो पॉलिथीन में महिला की लाश के कई टुकड़े मिले. किसी शख्स ने महिला की लाश को काटकर पॉलिथीन में पैक कर दिया था. पॉलिथीन सन लाइट कॉलोनी इलाके से थोड़ी दूर ही फेंकी गई थी. 

पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (FSL)की टीम को बुलाकर छानबीन की. महिला की खोपड़ी, हिप्स का हिस्सा, बांह और हाथ का पंजा अब तक बरामद हुआ है. टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफतीश में जुट गई. 

महिला की नहीं हुई पहचान

टुकड़ों में कटी मिली महिला की लाश की अभी तक पुलिस पहचान नहीं कर पाई है. वहीं इस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम एक्टिव है. केस की छानबीन की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi woman body parts including skull found in bag police investigation crime news
Short Title
पॉलिथीन में मिले महिला के हाथ, पैर और कटी खोपड़ी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
श्रद्धा वलकर हत्याकांड की तरह पॉलिथीन में मिली महिला की लाश.
Caption

श्रद्धा वलकर हत्याकांड की तरह पॉलिथीन में मिली महिला की लाश. 

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Crime: पॉलिथीन में मिले महिला के हाथ, पैर और कटी खोपड़ी, श्रद्धा जैसे हत्याकांड पर पुलिस सन्न