डीएनए हिंदी: दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर में एकबार फिर से प्रदूषण बढ़ गया है. दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी से इसमें और ज्यादा इजाफा होना तय है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि एशिया में 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से आठ भारत से हैं और दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं है.

एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया कि कुछ साल पहले दिल्ली को दुनिया के "सबसे प्रदूषित शहरों" में से एक माना जाता था लेकिन अब नहीं. मुख्यमंत्री ने मीडिया में आई एक रिपोर्ट ट्विटर पर साझा की और लिखा, "एशिया में 10 प्रदूषित शहरों में से आठ भारत के हैं और दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं है. कुछ साल पहले तक दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. अब नहीं है."

पढ़ें- दिवाली पास आते ही दिल्ली में क्यों बढ़ जाता है वायु प्रदूषण, क्या कर रही हैं सरकारें, कैसे मिले लोगों को राहत?

उन्होंने हालांकि कहा कि अब भी लंबा सफर तय करना है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के लोग कड़ी मेहनत करते हैं. आज, हमने काफी सुधार किया है लेकिन अब भी लंबा सफर तय करना है. हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे ताकि हमें दुनिया के सबसे अच्छे शहरों में जगह मिल सकें." उन्होंने कहा, "हम दिल्ली को दुनिया में सबसे अच्छा शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

पढ़ें- क्या है GRAP, कैसे दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगेगी लगाम, क्या हैं तैयारियां? जानिए सबकुछ

(भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Url Title
Delhi will not be part of 10 polluted cities this Diwali Arvind Kejriwal
Short Title
एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली शामिल नहीं- केजरीवाल का दावा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अरविंद केजरीवाल
Caption

अरविंद केजरीवाल

Date updated
Date published
Home Title

Diwali 2022: एशिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में दिल्ली शामिल नहीं- केजरीवाल का दावा