डीएनए हिंदी: दिल्ली में अगस्त के आखिर में अब और बारिश के आसार नहीं हैं. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के साथ-साथ उमस भी काफी बढ़ेगी और लोगों को परेशानी होने वाली है. मौसम विभाग का कहना है कि अब दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में समूचे दिल्ली-एनसीआर का तापमान बढ़ेगा. जुलाई में बाढ़ जैसे हालात वाली दिल्ली में इस साल अगस्त के महीने में बीते सालों की तुलना में कम बारिश हुई है. यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली का तापमान कई डिग्री बढ़ गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी यह तापमान और बढ़ने वाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार से दिल्ली का तापमान बढ़ने लगेगा. यह तापमान 31 अगस्त तक 38 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं, 1 सितंबर को यह तापमान अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. इसके चलते दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. बादल छाए रहने और साथ में ही तेज धूप की वजह से लोगों को उमस का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें- G20 सम्मेलन से पहले दिल्ली में आज होगी रिहर्सल, जाम से बचने के लिए जान लें ट्रैफिक प्लान
अगस्त में बहुत कम हुई बारिश
आमतौर पर राजधानी दिल्ली में अगस्त के महीने में लगभग 233.1 मिलीमीटर बारिश होती है. हालांकि, इस महीने अभी तक सिर्फ 91.8 मिमी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने जहां दिल्ली में बारिश में नहीं होगी वहीं सिक्किम, गोवा और हिमाचल प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. देश के अन्य इलाकों में बारिश के आसार बेहद कम हैं.
यह भी पढ़ें- ISRO ने दिया ताजा अपडेट, जानें प्रज्ञान रोवर चांद पर अब क्या कर रहा है
दूसरी तरफ, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन जारी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश में 30 अगस्त तक बारिश जारी रहेगी. बता दें कि बारिश के कारण हुई घटनाओं के चलते हिमाचल प्रदेश को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और अभी तक सैकड़ों लोगों की जान चली गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
इस महीने दिल्ली में नहीं होगी बारिश, जानिए कितनी बढ़ने वाली है गर्मी