डीएनए हिंदी: बीते कुछ दिनों से राहत भरे मौसम के बाद दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश के लोगों को एक बार फिर गर्मी का टॉर्चर झेलना पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, दिल्ली में मानसून की दस्तक से पहले पारा फिर से चढ़ेगा. हालांकि, मौसम विभाग (IMD) ने मानसून को लेकर दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर दी है. संभावना जताई जा रही है कि 27 जून के आसपास मानसून राजधानी में दस्तक दे सकता है. इसके बाद कुछ दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि, बारिश से पहले 24 जून यानी आज से गर्मी का सितम भी झेलना होगा.

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी 24 जून को मौसम साफ रहने वाला है. आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तो अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें- Corona Update: फिर डराने लगा कोरोना, 20 फरवरी के बाद एक दिन में आए 17,336 नए केस

वहीं, बात अगर यूपी की करें तो यहां के लोगों को मानसून के लिए थोड़ा ज्यादा इंतजार करना होगा. IMD ने उत्तरप्रदेश में 28 जून तक बारिश न होने की संभावना जताई है. विभाग की मानें तो यूपी में 29 जून के बाद मानसून की जोरदार एंट्री होगी जिसके बाद अगले 10 दिनों तक यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर समेत तमाम जिलों में जमकर बारिश होने की संभावना है. 

इसके अलावा बिहार के कई जिलों में बीते कई दिनों से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 जून से मानसून बिहार से आगे बढ़ना शुरू होगा. 

ये भी पढ़ें- Maharashtra Crisis: शिवसेना के 3 विधायकों समेत 8 और MLA जाएंगे गुवाहाटी, अब क्या करेंगे उद्धव ठाकरे?

अन्य राज्यों का क्या है हाल? 
मध्य प्रदेश के भोपाल में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है. यहां गरज के साथ बारिश के भी आसार हैं. इसके अलावा गुजरात के अहमदाबाद में पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है. यहां हल्की बारिश भी हो सकती है. झारखंड में भी बारिश की संभावना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Delhi weather update Soaring temperature humid spell likely for next few days
Short Title
Weather Update: दिल्ली वालों को फिर झेलना पड़ेगा गर्मी का टॉर्चर!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published
Home Title

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर का आज से बदलेगा मौसम, जानें कब होगी मानसून की पहली बारिश