डीएनए हिंदी: दिल्ली की सुबह आज ठंडी हवाओं के साथ शुरू हुई. हवा की वजह से आज राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब से मॉडरेट श्रेणी में आ गया. आज सुबह 8 बजे दिल्ली में AQI लेवल 134 दर्ज किया गया जबकि कल AQI स्तर 211 था. अब भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है. IMD के अनुसार दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस था. आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है.
दिल्ली में आज बारिश का अलर्ट
IMD के मुताबिक दिल्ली में 6 अक्टूबर को बारिश का पूर्वानुमान है. यहां 8 अक्टूबर तक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. वहीं दिल्ली में 13 अक्टूबर तक बारिश का माहौल रह सकता है. इसी के साथ पारे में कमी आएगी और सर्दी भी दस्तक दे सकती है. वैसे 5 अक्टूबर को भी बारिश का पूर्वानुमान था मगर बारिश रिकॉर्ड नहीं हुई.
ये भी पढ़ें- Monsoon Recipes Secrets: बारिश के मौसम में क्यों करता है चाय-पकौड़े खाने का मन?
बारिश से होगा हवा में सुधार
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र होने और हवा की दिशा बदलने से दिल्ली-एनसीआर में अगले 5-6 दिनों तक बारिश की संभावना है. ऐसे में हवा के स्तर में भी सुधार होगा. कल जहां AQI खराब स्थिति में था वहीं अब इसमें सुधार की संभावना भी बन रही है. बता दें कि दिल्ली के आनंद विहार में 2 अक्टूबर को AQI का स्तर 452 तक पहुंच गया जो कि बेहद खराब श्रेणी में आता है.
वायु प्रदूषण को रोकने और उससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार में GRAP लागू किया गया है. GRAP का मतलब है ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान. इसके तहत प्रदूषण रोकने के लिए जरूरी कई तरह की पाबंदियां लगाई जाती हैं. इन पाबंदियों की अनदेखी करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई भी की जाती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Delhi Weather: आज होगी दिल्ली में झमाझम बारिश! AQI को लेकर एक्सपर्ट ने दिया ये अपडेट