देश की राजधानी दिल्ली के लोग इन दिनों सर्द मौसम की मार झेल रहे हैं. राजधानी में शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा भी छाया हुआ है. ठंड की वजह से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण भी बढ़ गया है. मौसम संबंधी परिस्थितियों के कारण केंद्र सरकार ने ग्रैप-IV की पाबंदियां फिर से लागू कर दी हैं. धीमी हवाओं, कम तापमान और कोहरे के कारण दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार शाम 6 बजे 396 पहुंच गया, जो मंगलवार को 275 था.

दिल्ली में कोहरे में दृश्यता कम होने की वजह से 100 से अधिक उड़ानों और 26 रेलगाड़ियों का परिचालन बाधित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा, 'दिल्ली में 15 जनवरी की सुबह बहुत घना कोहरा रहा और सफदरजंग, IGI एयरपोर्ट पर सुबह 8:30 बजे से दृश्यता शून्य हो गई, जो 11:30 बजे तक बनी रही. यह इस सर्द मौसम का पहला घना कोहरा था.

IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी ने दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कई इलाकों में घना से लेकर बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. ऑरेंज अलर्ट खराब मौसम के लिए जारी किया जाता है, जिससे रेल और सड़क सेवाएं बाधित हो सकती हैं. न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री कम होकर 6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.8 डिग्री कम 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें- दिल्ली की आबोहवा फिर खराब, GRAP-4 के प्रतिबंध लागू, जानें किन कामों पर रहेगी रोक


बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने गुरुवार (16 जनवरी) को हल्की बारिश और घने कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

GRAP-4 की पाबंदियां लागू
मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि राजधानी दिल्ली में बहुत जल्द ही एक्यूआई 400 अंक को पार कर सकता है. इसके मद्देनजर CAQM ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिया. इसमें सभी निर्माण गतिविधियों, प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के दिल्ली में अनावश्यक प्रवेश पर रोक और कक्षा 10 व 12 को छोड़कर स्कूली कक्षाएं ‘हाइब्रिड मोड’ में आयोजित जाएंगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi weather update IMD issues orange alert due to cold wave and dense fog pollution Graap-4 restrictions
Short Title
Delhi Weather: ठंड, कोहरा और प्रदूषण... दिल्ली-NCR वालों के लिए जानलेवा क्यों बन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi cold wave
Caption

delhi cold wave

Date updated
Date published
Home Title

Delhi Weather: ठंड, कोहरा और फिर प्रदूषण... दिल्ली-NCR वालों के लिए जानलेवा क्यों बनी ये सर्दी?

Word Count
390
Author Type
Author