दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) में मौसम मार्च की शुरुआत से ही कई करवट ले चुका है. 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक सुबह और शाम में गुलाबी ठंड है. सुहाने मौसम का लोग भरपूर मजा ले रहे हैं, लेकिन इस सप्ताह पारा तेजी से बढ़ने का अनुमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. इसके अगले तीन दिन आसमान साफ रहेगा. इस सप्ताह अधिकतम तापमान 30 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके बाद तापमान में तेजी से वृद्धि होने लगेगी.
सोमवार को ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
रविवार को दिल्ली (Delhi Weather) का अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से कम है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है.हवा में नमी का स्तर 29 से 84 प्रतिशत तक रहा है. इस सप्ताह की शुरुआत से ही मौसम वैज्ञानिकों ने पारा चढ़ने का अनुमान जताया है. सोमवार को आंशिक तौर पर बादल देखने को मिलेंगे. अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक जाने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें: ये कैसी एकजुटता, चुनाव से पहले ही क्षत्रपों के गढ़ में हो रहा बिखराव, कैसे जीतेंगे 2024?
जल्द खत्म होगी गुलाबी सर्दी
अगले एक-दो दिनों में लोगों को सुबह-शाम की भी गुलाबी ठंड का अहसास होना खत्म हो जाएगा. 13 मार्च की रात को हल्की बारिश होगी और तेज हवाओं के चलने का अनुमान है. स्काईमेट के अनुसार, 1990 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब मार्च में इतनी ठंड हो. शुरुआती 10 दिनों में लगातार 5 दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहा है. पहाड़ों पर बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है.
यह भी पढ़ें: Yusuf Pathan ने टिकट मिलने पर जताया ममता बनर्जी का आभार, जानिए क्या बोले
पहाड़ों पर बन रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस
पहाड़ों पर एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है जिसकी वजह से इस सप्ताह बर्फबारी और बारिश का अनुमान है. पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में भी तापमान कम रहा है. उत्तराखंड, हिमाचल, कश्मीर और लद्दाख में इस सप्ताह हल्की बर्फबारी हो सकती है. हिमालयी क्षेत्र में भी बारिश का अनुमान है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्लीवाले हो जाइए तैयार, पसीना छुड़ाने वाली गर्मी आ रही है