राजधानी दिल्ली में झटके से मौसम बदलता है. गर्मी हो या सर्दी दोनों ही मौसम दिल्लीवासियों के लिए कई परेशानियां खड़ी कर देता है. गर्मियों का मौसम दिल्ली में शुरू हो चुका है. कहीं बारिश तो कहीं गर्मी का कहर नजर आने लगा है. पिछले साल गर्मी ने दिल्लीवासियों पर मानों आग उगली. मौसम विभाग की मानें तो इस साल फिर से गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. मार्च महीना अभी शुरू हुआ ही है कि गर्मी ने सताना शुरू कर दिया है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने बदलते मौसम का अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है. इस बार लोगों को भीषण गर्मी के साथ जबरदस्त लू के थपेड़ों का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मार्च से ही इसकी शुरूआत हो सकती है. हालत इतनी खराब हो सकती है कि सूरज निकलते ही घर से बाहर निकलने में लोगों के पसीने छूटने लगेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, मार्च से मई महीने में गर्मी अपने चरम पर रहने वाली है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, यूपी-बिहार में चढ़ेगा पारा, IMD का अलर्ट जारी
दिल्ली में गर्मी पड़ने के इंसानी कारण
दिल्ली और आस-पास के इलाकों में अक्सर बिल्डिंग का काम या कोई न कोई डेवलपमेंट चलता रहता है. बिल्डिंग्स की वजह से आस-पास ज्यादा पेड़-पौधे नहीं बचे हैं. इसके साथ ही दिल्ली की हवा भी दूषित हो चुकी है. शहरीकरण, बढ़ते वायु प्रदूषण, एयर कंडीशनर का ज्यादा इस्तेमाल, इनके अलावा, जलवायु में बदलाव भी गर्मी बढ़ने का एक बड़ा कारण है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में चलने वाली हीटवेव का कारण भी यही है. इस इफेक्ट को अर्बन हीट आइलैंड कहा जाता है और यह बहुत ही एक्स्ट्रीम मौसम का जिम्मेदार होता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Heatwave Alert
मार्च में हो रहा लू चलने का डर! तेजी से बढ़ने वाला है तापमान, ऐसा क्या कर रहे हम जिससे बदल रहा वेदर साइकिल