दिल्ली (Delhi) के कई इलाके जल संकट (Water Crisis) की स्थिति से जूझ रहे हैं. इन इलाकों में पानी की कमी की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. हालात ये हैं कि लोग पानी के टैंकरों को देखते ही उसके पीछे भागने लगते हैं. टैंकर ट्रकों पर चढ़ने के लिए मारा-मारी कर रहे होते हैं. इससे संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. साथ ही लोग टैंकरों के सामने लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. सियासी तौर पर ये मसला अब दिल्ली की आप सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर में बदल चुका है. दोनों ही पक्ष एक-दूसरे पर जल टैंकर माफिया को बचाने और अव्यवस्था फैलाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं स्थानीय निवासी इसको जल आपूर्ति को लेकर संघर्षरत हैं.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में पानी की किल्लत के बीच चाणक्यपुरी इलाके में टैंकरों के जरिए लोगों को पानी की आपूर्ति की जा रही है। pic.twitter.com/6Gv1F9nouN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2024
यह भी पढ़ें- 4 बार के विधायक, दलित चेहरा... मोहन चरण मांझी होंगे ओडिशा के नए मुख्यमंत्री
टैंकर माफिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस सक्रिय
दिल्ली में टैंकर माफिया पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार गश्त लगा रही है. दिल्ली के मुनक नहर के इलाके में पानी माफिया के सक्रिय होने के दावे किए गए थे. इसके बाद से इस इलाके में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. उपराज्यपाल विनय सक्सेना की तरफ से दिल्ली पुलिस को इस इलाके में सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट की तरफ से टैंकर माफिया को लेकर दिल्ली की आप सरकार को फटकार लगाई जा चुकी है.
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट की ओर से बुधवार को दिल्ली में मौजूद टैंकर माफिया और पानी की बर्बादी को लेकर दिल्ली की आप सरकार से सवाल पूछे गए हैं. कोर्ट ने सवाल किया कि 'टैंकर माफियाओं के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई.' साथ ही पूछा गया कि 'बड़ी संख्या में टैंकर माफिया हैं, उन पर आप लोगों ने किया कार्रवाई की है, ये माफिया पानी टैंकरों पर अपना नियंत्रण बनाए हुए हैं, और आप कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं.' दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति पीके मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ की ओर हिमाचल से अतिरिक्त पानी छोड़ने वाली दिल्ली की याचिका पर सुनवाई कर रही थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली में जल संकट से मचा चौतरफा कोहराम, पानी लूटने के लिए टैंकरों पर चढ़ी प्यासी जनता