देश की राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी के साथ-साथ पानी की किल्लत से जूझ रही है. कई इलाकों में पानी की सप्लाई (Delhi Water Crisis) नहीं हो पा रही है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने इसके लिए हरियाणा को जिम्मेदार बताया है. जल मंत्री आतिशी ने कहा कि हरियाणा द्वारा राजधानी के हिस्से का पानी नहीं छोड़े जाने को लेकर हम सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे.

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि दिल्ली में आपात स्थिति दस्तक देने वाली है. उन्होंने संकट से निपटने के लिए कुछ आपातकालीन कदम उठाने की भी घोषणा की. दिल्ली सरकार की मंत्री ने कहा कि हरियाणा से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़े जाने के खिलाफ हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. दिल्ली जल बोर्ड में केंद्रीय जल टैंकर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जा रहे हैं और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का एक अधिकारी इसकी निगरानी करेगा.

इस नंबर पर कॉल करके मंगाए टैंकर
उन्होंने कहा, 'एक सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल रूम होगा और लोगों को पानी के टैंकर की आवश्यकता होने पर 1916 पर फोन कॉल करनी होगी. यह वॉटर टैंकर कंट्रोल रूम जल टैंकर नियंत्रण कक्ष को कॉल के बारे में सूचित करेगा. 5 जून से ADM और SDM स्तर के अधिकारियों को दिल्ली के 11 जल क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा. वे पानी की कमी वाले क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करेंगे और उन स्थानों पर पानी के टैंकर लगाएंगे.'


यह भी पढ़ें- Heat Wave के बीच आग से दहल रही Delhi, फायर डिपार्टमेंट को मिल रही रोजाना 200 कॉल


पानी बर्बाद किया तो कटेगा चालान
अतिशी ने कहा कि इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड के बिजली विभाग में टीम बनाई जाएंगी, जो बोरवेल से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए हर समय काम करेंगी. पानी की बर्बादी पर लगाम लगाने और चालान जारी करने के लिए IAS अधिकारी के अंतर्गत 200 सदस्यों की टीम काम करेगी. शुक्रवार से निर्माण स्थलों पर पीने योग्य पानी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और दिल्ली नगर निगम निरीक्षण करेगा और प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर कार्रवाई करेगा.

कार-सर्विस सेंटरों पर पीने के इस्तेमाल पर रोक
उन्होंने कहा कि इसी तरह सरकार कार धोने और कार-सर्विस सेंटरों पर पीने के पानी के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रही है. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति की टीम इन केंद्रों का निरीक्षण करेंगी और यदि वे प्रतिबंध का उल्लंघन करते पाए गए तो उन्हें सील कर दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से पानी का उपयोग सोच-समझकर करने का अनुरोध किया.

दिल्ली सरकार ने भीषण गर्मी के बीच शहर में जल संकट के संबंध में आपात बैठक की है. अभूतपूर्व गर्मी के चलते राजधानी में पानी की किल्लत हो गई है. शहर के विभिन्न हिस्सों में तापमान 50 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. (PTI इनपुट के साथ)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi water crisis aap blames haryana government not releasing water file case in supreme court
Short Title
दिल्ली में जल संकट के लिए हरियाणा को बताया जिम्मेदार, SC जाएगी केजरीवाल सरकार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi water crisis
Caption

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने जल संकट पर दिया बयान

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में जल संकट के लिए हरियाणा को बताया जिम्मेदार, SC जाएगी केजरीवाल सरकार
 

Word Count
491
Author Type
Author