दिल्ली के विवेक विहार (Vivek Vihar) स्थित एक बेबी केयर सेंटर में भीषण आग (Massive Fire) लगी की घटना हुई है. ये घटना शनिवार रात की है. इस हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई है. साथ ही 5 बच्चे अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. कुल 7 बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम के किया जा रहा है. दिल्ली फायर विभाग के मुताबिक, 'ये बेबी केयर सेंटर 120 गज की बिल्डिंग में चलाया जा रहा था. फायरकर्मियों की ओर से पहले फ्लोर से 12 बच्चों को रेस्कयू किया गया था. इनमें से 7 बच्चों की मौत चुकी है और 5 भर्ती हैं.' पुलिस के मुताबिक, 'आग लगने के कारण अब तक पता नहीं चल सका है. बेबी केयर सेंटर के साथ लगी बिल्डिंग में भी आग की लपटें गई थीं, लेकिन वहां कोई अनहोनी की घटना नहीं हुई है.'
#WATCH | Delhi: A massive fire broke out at a New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar
— ANI (@ANI) May 25, 2024
As per a Fire Officer, Fire was extinguished completely, 11-12 people were rescued and taken to hospital and further details are awaited.
(Video source - Fire Department) https://t.co/lHzou6KkHH pic.twitter.com/pE95ffjm9p
आग की सूचना मिलते ही मौके पर कुल 16 दमकल की गाड़ियां मौजूद थी. ये आग की घटना कल रात रात 11.32 बजे की है. दमकल की गाड़ियों ने करीब 50 मिनट में आग पर काबू पा लिया था. दिल्ली पुलिस ने बेबी केअर न्यू बॉर्न हॉस्पिटल के मालिक नवीन चींचीं के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. IPC की धारा 336, 304A और 34 के तहत FIR दर्ज की गई है. फायर की NOC हॉस्पिटल के पास थी या नहीं उसकी जांच की जा रही है. हॉस्पिटल मालिक अभी फरार है.
#WATCH दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "हमें सुबह करीब 2:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी...4 दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया...इसमें 2 लोगों की मृत्यु हो गई है और 12 लोगों को बचा लिया गया है...सर्च ऑपरेशन पूरा हो चुका है और आग को बुझा दिया गया है..." https://t.co/ua3EBSpsHH pic.twitter.com/WjfaJCEFwj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
इसे लेकर आप पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये घटना बेहद दर्दनाक है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली: 120 गज की बिल्डिंग में चल रहा था बेबी केयर सेंटर, लापरवाही ने ले ली 7 मासूमों की जान