Delhi Vidhan Sabha Session: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के आने के बाद प्रदेश को नया सीएम मिल चुका है. आज से दिल्ली विधानसभा का नया सत्र प्रारंभ होने जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार 27 सालों बाद बनी है. नतीजों के आने का बाद प्रदेश के विधानसभा का ये पहला सेशन चल रहा है. इसी क्रम में आज सुबह एलजी की ओर से गांधीनगर सीट से बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. उनकी ये नियुक्ति दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना की तरफ से की गई है. एक दशक तक प्रदेश की सत्ता में काबिज रहने वाली पार्टी आप इस बार विपक्ष की भूमिका में है. 

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कही ये बात 
दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने विधानसभा की सदस्यता की शपथ ले ली है. इस दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की ओर से भी विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली गई है. दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी विधानसभा में विपक्ष की नेता होगी. इस दौरान बीजेपी एसएलए और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की ओर से एक बड़ा स्टेटमेंट दिया गया. उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये एक स्टार्ट है, मैं विपक्षी नेता को बधाई प्रदान करता हूं. आशा है कि वो विपरीत पॉजिटिव एजेंडे के तहत कार्य करेंगे.'

मंजिंदर सिंह सिरसा ने दिया ये बयान
वहीं इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा की ओर से भी बयान दिया गया. उन्होंने कहा कि वक्त बहुत ताकतवर होता है. जब मेरा अपमान हुआ था, और सदन से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. उस समय स्पीकर राम निवास गोयल, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया अपने अहम में डूबे हुए थे. वो सोचते थे कि उनका दबदबा हमेशा कायम रहने वाला है. इस वक्त उन लोगों में से कोई भी इस सदन में मौजूद नहीं है. न्याय का भी अपना चक्का होता है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi vidhan sabha session live updates arvinder singh lovely becomes protem speaker delhi mlas oath ceremony
Short Title
Delhi Assembly: अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर, दिलाएंगे नए विधायकों को शप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rekha Gupta 1
Date updated
Date published
Home Title

Delhi Assembly: अरविंदर सिंह लवली बने प्रोटेम स्पीकर, दिलाएंगे नए विधायकों को शपथ, विपक्ष की भूमिका में AAP

Word Count
343
Author Type
Author