राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत विहार के चिन्मय स्कूल में छठी क्लास के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्चे का किसी अन्य छात्र से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह अचानक गिर पड़ा और उसके मुंह से झाग निकलने लगा. बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दी जानकारी
एरिया के डीसीपी के मुताबिक, मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए, जिससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना किसी प्रकार के दौरे (फिट्स) के कारण हो सकती है. डॉक्टरों का भी यही मानना है. फिलहाल पूरी घटना की जांच की जा रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मृतक के परिवार से भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-Bihar: गोपालगंज में चौकीदार की चाकू गोदकर हत्या, बांध में फेंका शव
अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि छात्र को मृत अवस्था में लाया गया. शव की जां के दौरान कोई चोट के निशान नहीं थे, सिर्फ उसके मुंह से झाग निकल रहा था. पुलिस स्कूल के बच्चों और शिक्षकों से भी पूछताछ कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi News: झगड़ते हुए अचानक गिर पड़ा छात्र, छठी क्लास के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत