डीएनए हिंदी: दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक शख्स की जान केवल तीस रुपये के चक्कर में चली गई. 30 रुपये के लिए उसका पड़ोस के दो भाइयों से झगड़ा हुआ और झगड़े की यह बहस और बातचीत इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई कि बात जिंदगी और मौत तक पर आ गई. इस दौरान दोनों भाइयों ने मिलकर पड़ोस में रहने वाले शख्स की हत्या तक कर दी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने मरने वाले शख्स का नाम सोनू बताया है. उसका इसके पड़ोसी राहुल और हरीश से 30 रुपये के लिए झगड़ा हुआ था. यह झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों भाइयों ने सोनू पर चाकुओं से हमला कर दिया है जिसमें सोनू की जान चली गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गुजरात में नकल माफिया की खैर नहीं, 10 साल की जेल और 1 करोड़ तक के जुर्माने का बना कानून
जानकारी के मुताबिक सोनू हलवाई का का करता था और गुड़मंडी मॉडल टाउन इलाके में अपने परिवार के साथ रहता था. उसके परिवार में उसकी पत्नी और 4 बच्चे हैं. पुलिस को इस हत्या की गुरुवार शाम सूचन मिली थी. घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि सोनू सड़क पर खून से लथपथ हालत में पड़ा था. उसके शरीर पर जगह जगह चाकू मारे जाने के निशान थे. इसके बाद पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
Delhi MCD की स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव आज, वोटिंग से पहले AAP पार्षद बीजेपी में हुए शामिल
इस दौरान पुलिस ने आस पास के लोगों से पूछताछ की. इस पर लोगों ने बताया कि सोनू का दो भाइयो राहुल और हरीश से काफी झगड़ा हो गया था जिसके बाद उन दोनों ने ही सोनू के चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने लोगों के आरोपों के आधार पर दोनों भाइयों के गिरफ्तार कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिर्फ 30 रुपये के लिए दो भाइयों ने कर डाली हत्या, छोटी सी बात पर पड़ोसी से हुआ था झगड़ा