Delhi: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने के बाद महिलाओं को मिलने वाली मुफ्त बस यात्रा को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. विपक्षी दलों द्वारा यह दावा किया जा रहा था कि सत्ता परिवर्तन के बाद यह योजना बंद कर दी जाएगी.हालांकि, दिल्ली के नए परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने इन अटकलों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और साफ कर दिया है कि महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा जारी रहेगी.
भाजपा सरकार का पहला बड़ा तोहफा
चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) ने यह आशंका जताई थी कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार आती है तो महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा योजना को बंद कर दिया जाएगा. लेकिन, नई सरकार ने आते ही महिलाओं को यह राहत दी है कि यह सुविधा बंद नहीं होगी, बल्कि इसे और बेहतर बनाया जाएगा. परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने गुरुवार को ऐलान करते हुए कहा, 'हम सार्वजनिक परिवहन को बेहतर और सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी.'
परिवहन सुविधाओं में होंगे और सुधार
पंकज सिंह ने यह भी कहा कि सिर्फ मुफ्त यात्रा ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक परिवहन को और अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में भी काम किया जाएगा. इसके लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वे बसों की संख्या, उनकी स्थिति और यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
100 दिनों में दिखेगा बड़ा बदलाव
दिल्ली सरकार ने सिर्फ परिवहन ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी काम तेज कर दिया है. मंत्री ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों की वर्तमान स्थिति को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है. उन्होंने दावा किया कि कई क्लीनिक नियमित रूप से काम नहीं कर रहे हैं और वहां भ्रष्टाचार की आशंका है. उन्होंने कहा, 'हमने स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी है और 100 दिनों के भीतर स्पष्ट बदलाव दिखने लगेंगे.'
आयुष्मान भारत योजना जल्द होगी लागू
दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को भी लागू करने का निर्णय लिया है. मंत्री ने कहा कि संबंधित फाइल केंद्र को भेजी गई थी, जो अब वापस आ गई है. इसे जल्द से जल्द लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
(PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Delhi Free Bus Service
दिल्ली की महिलाओं को भाजपा का पहला तोहफा, फ्री बस सेवा और मोहल्ला क्लीनिक को लेकर लिया बड़ा फैसला