डीएनए हिंदी: नए साल के लेकर जश्न को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी (Delhi Traffic Police Advisory) जारी कर दी है. इसके तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की शाम के लिए यातायात की व्यापक व्यवस्था की है. इसके लिए इंडिया गेट से लेकर कनॉट प्लेस समेत दिल्ली की कई मुख्य जगहों के रूट डायवर्ट (Delhi Route Diversion) किए गए है. इसके साथ ही कुछ जगहों पर वाहनों को भी बैन कर दिया है. इसकी वजह लोगों को जाम से राहत दिलाने के साथ ही पैदल चलने वालों की सुरक्षा है.
कनॉटप्लेस पर 31 दिसंबर को नहीं होगी वाहनों एंट्री
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, 31 दिसंबर रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस की ओर से आर/ए मंडी हाउस यहां से आर/ए बंगाली मार्केट से रंजीत सिंह फ्लाईओवर यहां से मिंटो रोड-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग, चेम्सफोर्ड रोड, मुंजे चौक के निकट (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन), आर.के आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग, आर/ए गोल मार्केट, आर/ए जीपीओ नई दिल्ली, पटेल चौक, कस्तूरबा गांधी रोड़- फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग, जय सिंह रोड-बांग्ला साहिब लेन, आर/ए विंडसर प्लेस से आगे वाहनों की एंट्री बैन कर दी गई है.
यातायात निर्देशिका
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) December 30, 2022
नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले जश्न के मद्देनजर यातायात के संचालन के लिए पूरे शहर में व्यापक व्यवस्था की गई है। मुख्यतः कनॉट प्लेस और इंडिया गेट पर जुटने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात से संबंधित निर्देश जारी किए गए हैं।
कृपया इसका 👇पालन करें। pic.twitter.com/Q37FS2lM6c
इन रूट्स पर डायवर्ट होगा ट्रैफिक
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने इन रूट्स पर गेट के लिए वाहनों को कई स्थान से डायवर्ट (Route Divert) किया जा सकता है. इसमें क्यू-पॉइंट, आर/ए एमएलएनपी, आर/ए सुनहरी मस्जिद, आर/ए मार्च जनपथ, आर/ए विंडसर प्लेस, राजपथ रफी मार्ग, आर/ए राजिंदर प्रसाद रोड़-जनपथ, केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड, आर/ए मंडी हाउस, डब्ल्यू पॉइंट, मथुरा रोड-पुराना किला रोड, मथुरा रोड-शेरशाह रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग-जाकिर हुसैन मार्ग और सुब्रमण्यम भारती मार्ग-पंडारा रोड शामिल हैं.
ट्रैफिक पुलिस से लेकर दिल्ली पुलिस की जांच रहेगी जारी
नए साल के मौके पर शराब पीकर वाहन चलाने वाले, हाई स्पीड और स्टंट करने वालों को दबोचने के लिए हर प्वाइंट पर ट्रैफिक पुलिस खड़ी रहेगी. इसके साथ ही लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है. इसकी अलावा इंडिया गेट से लेकर दूसरी जगहों पर वाहनों की पार्किंग की जगह की भारी कमी है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
New Year के दिन इन रास्तों पर गलती से भी न ले जाएं गाड़ी, पढ़ें दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी