डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की राजधानी नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन के बाद विजय चौक से इंडिया गेट तक फैला हुआ सेंट्रल विस्टा एवेन्यू आठ सितंबर को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. आज के कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से यातायात को लेकर खास व्यवस्था की गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात संबंधी प्रतिबंध लागू किए हैं.

सेंट्रल विस्टा कार्यक्रम को देखते हुए सामान्य यातायात को शाम छह बजे से रात नौ बजे तक कुछ विशिष्ट सड़कों पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. पुलिस की ओर से जारी किए गए ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, सामान्य वाहनों को शाम 6 से 9 बजे तक बंद इन मार्गों पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

  1. तिलक मार्ग (सी-हेक्सागन से भगवान दास रोड क्रॉसिंग तक)
  2. पुराना किला रोड (सी-हेक्सागन से मथुरा रोड तक)
  3. शेरशाह रोड (सी-हेक्सागन से मथुरा रोड तक)
  4. डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग (सी-हेक्सागन से सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग तक)
  5. पंडारा रोड (सी-हेक्सागन से सुब्रमण्यम भारती मार्ग क्रॉसिंग तक)
  6. शाहजहां रोड (सी-हेक्सागन से क्यू-पॉइंट तक)
  7. अकबर रोड (सी- हेक्सागोन से राउंडअबाउट मानसिंह रोड तक)
  8. अशोक रोड (सी-हेक्सागन से आर/ए जसवंत सिंह रोड तक)
  9. के जी मार्ग (सी-हेक्सागन से माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग तक)
  10. कॉपरनिकस मार्ग (सी-हेक्सागन से माधव राव सिंधिया मार्ग क्रॉसिंग तक)

पढ़ें- 'कर्तव्य पथ' तैयार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे उद्घाटन

इन सड़कों से भी बचने की कोशिश करें, लग सकता है भीषण जाम

  1. डब्लू पॉइंट
  2. मथुरा रोड
  3. अशोक रोड
  4. क्यू-पॉइंट
  5. पृथ्वी राज रोड
  6. अकबर रोड
  7. सुब्रमण्यम भारती मार्ग
  8. एपीजे अब्दुल कलाम रोड
  9. राजेश पायलट मार्ग
  10. R/A विंडसर पैलेस
  11. राउंडअबाउट क्लैरिजस होटल
  12. मान सिंह रोड
  13. राउंड अबाउस एमएलएनपी
  14. जनपथ
  15. फिरोजशाह रोड
  16. राउंड अबाउट मंडी हाउस
  17. सिकंदरा रोड

पढ़ें- Central Vista Avenue हो गया तैयार, PM मोदी करेंगे उद्घाटन, देखें बदलते भारत की तस्वीर

6 बजे से 9 बजे तक इन मार्गों पर बसें की जाएंगी डायवर्ट

  1. रिंग रोड पर मोती बाग क्रॉसिंग
  2. रिंग रोड पर भीकाजी कामा क्रॉसिंग
  3. आईटीओ, आईपी फ्लाईओवर
  4. रिंग रोड यमुना बाजारा
  5. तीस हजारी
  6. पंचकुइयां रोड
  7. एम्स फ्लाईओवर
  8. नीला गुंबद
  9. आश्रम चौक
  10. एन-एच 24 रिंग रोड 
  11. रिंग रोड ISBT
  12. आईएसबीटी टी पॉइंट
  13. धौला कुंआ
  14. पार्क एंड राइड
  15. भैरों रोड
  16. राजघाट
  17. कनॉट प्लेस
  18. जेएलएन स्टेडियम

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Delhi Traffic jam Central vista avenue tilak marg purana qila ashok road akbhar road kg marg
Short Title
Central Vista Avenue का उद्घाटन आज, इन मार्गों से करें परहेज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Police
Caption

Delhi Police

Date updated
Date published
Home Title

Central Vista Avenue का उद्घाटन आज, इन मार्गों से करें परहेज, देखिए पूरी लिस्ट