दिल्ली की मशहूर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) एक बार फिर चर्चा में है. गुरुवार को कैंपस में बीजेपी समर्थित छात्र संगठन एबीवीपी (ABVP) की ओर से फिल्म द साबरमती एक्सप्रेस की स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस दौरान कुछ छात्रों ने पत्थरबाजी की है. फिल्म का पोस्टर फाड़ने और जलाने का भी आरोप है. एबीवीपी का आरोप है कि लेफ्ट संगठन से जुड़े स्टूडेंट्स ने पत्थरबाजी की है. 

लेफ्ट के छात्रों पर पत्थरबाजी का आरोप 
एबीवीपी की ओर से जेएनयू में द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग की गई थी. इसी दौरान स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और पत्थरबाजी करने लगे. हंगामा बढ़ने के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है. एबीवीपी से जुड़े एक छात्र ने कहा कि यह बेहद दुखद है. लेफ्ट से जुड़े लोगों का हमेशा यह रवैया रहता है. इस पत्थरबाजी में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. एबीवीपी ने इसकी औपचारिक शिकायत करने की भी बात की है. 


यह भी पढ़ें: 'मंदिर-मस्जिद से जुड़ा नया मुकदमा नहीं होगा दायर', वर्शिप एक्ट पर SC की दो टूक, केंद्र को भेजा नोटिस


साबरमती एक्सप्रेस को लेकर चल रहा है विवाद 
विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट गुजरात के गोधरा में कारसेवकों से भरी ट्रेन के डिब्बे को जलाने की घटना पर आधारित है. इसके बाद पूरे गुजरात में दंगे भड़के थे. लेफ्ट पार्टियों के अलावा कई और संगठनों और चर्चित हस्तियों ने इस फिल्म का विरोध किया है. दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने इस फिल्म की तारीफ की है. पीएम मोदी और कैबिनेट के सभी मंत्रियों समेत बीजेपी और एनडीए के नेताओं के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की गई थी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
delhi the sabarmati report screening in jnu stone pelting Vikrant Massey film screening abvp aisa nsui
Short Title
JNU में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी, ABVP ने लेफ्ट पार्टियो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Stone pelting in jnu during sabarmati report screening
Caption

साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान हुई पत्थरबाजी

Date updated
Date published
Home Title

JNU में साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी, ABVP ने लेफ्ट पार्टियों पर लगाया आरोप 
 

Word Count
314
Author Type
Author
SNIPS Summary
जेएनयू में छात्र संगठन एबीवीपी की ओर से विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग की जा रही थी. हालांकि, इसी दौरान स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने पत्थरबाजी की. इसके बाद स्क्रीनिंग बीच में ही रोकनी पड़ी.
SNIPS title
साबरमती एक्सप्रेस को लेकर जेएनयू में बवाल, स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी