डीएनए हिंदी: दिल्ली स्टेट हज कमेटी को नई चेयरमैन मिल गई हैं. दिल्ली के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी महिला ने इस पद पर जीत हासिल की है. इस चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है क्योंकि कौसर जहां को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की करीबी माना जाता है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर और मोहम्मद साद के वोट की बदौलत कौसर जहां चुनाव जीत गई हैं.
इससे पहले सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है जब किसी महिला को यह पद हासिल हुआ है. कौसर जहां से पहले ताजदार बाबर दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन बनी थीं. कमेटी में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, मोहम्मद साद और कौसर जहां को शामिल किए जाने के बाद ही यह लगभग तय हो गया था कि बीजेपी यहां बाजी मार ले जाएगी. अंजाम वही हुआ और गौतम गंभीर और मोहम्मद साद ने कौसर जहां को चुनाव जिता दिया.
यह भी पढ़ें- कानपुर कांड: कौन हैं गालीबाज कृष्णा गौतम? सरेआम चप्पल फेंककर मारी और जमकर दी गाली
हज कमेटी में कौन-कौन है शामिल?
हाल ही में दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने 3 साल के लिए दिल्ली स्टेट हज कमेटी का गठन किया था. इसमें बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, AAP के विधायक हाजी यूनुस, अब्दुल रहमान और कांग्रेस की पार्षद नाजिया दानिश को शामिल किया गया था. इसके अलावा, मुस्लिम कानून के जानकार मोहम्मद साद और महिला संगठन से कौसर जहां को शामिल किया गया था.
यह भी पढ़ें- त्रिपुरा में चुनाव, राहुल गांधी ले रहे स्कीइंग के मजे, 2024 में मोदी को कैसे चुनौती देगा विपक्ष?
कौन हैं कौसर जहां?
कौसर जहां को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में योगदान की वजह से दिल्ली स्टेट हज कमेटी में शामिल किया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Kausar Jahan
दिल्ली स्टेट हज कमेटी की चेयरपर्सन बनीं कौसर जहां, BJP ने AAP को दिया बड़ा झटका