दिल्ली के कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन बड़ा हादसा हो गया. मंदिर में एक बिजली का तार टूटकर गिरने से श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इस दौरान एक 17 साल के लड़के की कंरट लगने से मौत हो गई, जबकि भगदड़ के कारण 6 लोग घायल हो गए. घायलों को सफदरजंग व एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक मंयक गाजियाबाद का रहने वाला था. पुलिस को देर रात कालकाजी मंदिर के पास भगदड़ मचने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और छह घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस बीच सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सकों ने पुलिस को एक लड़के के बारे में सूचना दी, जिसे मंदिर से मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि बिजली का झटका लगने के कारण उसकी मौत हुई.
लोहे की रेलिंग में उतरा करंट
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि मंदिर में नवरात्रि के दौरान हैलोजन लाइट लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा बिजली का तार टूटकर लोहे की रेलिंग पर गिर गया था.
पुलिस ने बताया कि लड़का कतार में खड़ा था और उसने रेलिंग को छू लिया जिससे उसे बिजली का झटका लगा और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में भगदड़ मच गई जिसमें छह लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दिल्ली: नवरात्रि के पहले दिन KalkaJi Mandir में बड़ा हादसा, करंट फैलने से भगदड़, 1 की मौत, 6 घायल