Crime News: दिल्ली के शकरपुर थाना क्षेत्र में एक स्कूल विवाद ने खतरनाक रूप ले लिया जब नौंवी कक्षा के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना शुक्रवार शाम राजकीय सर्वोदय विद्यालय के पास हुई. मृतक की पहचान 14 वर्षीय ईशु गुप्ता के रूप में हुई है. जो गणेश नगर में अपने परिवार के साथ रहता था.
स्कूल के अंदर हुआ झगड़ा
पुलिस के मुताबिक, ईशु का झगड़ा स्कूल के अंदर आठवीं कक्षा के एक छात्र से हुआ था. झगड़े के बाद आरोपित छात्र ने ईशु को स्कूल की छुट्टी के बाद देख लेने की धमकी भी दी. आरोपित ने अपने पड़ोस में रहने वाले 3 दोस्तों को बुलाकर स्कूल के बाहर चाकू लेकर आने को कहा.
स्कूल से बाहर निकलते ही हमला
शाम 6 बजे, जब ईशु स्कूल से बाहर निकला तो आरोपित और उसके 3 दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया. पहले ईशु की खूब पिटाई की गई, फिर एक नाबालिग ने उसकी जांघ में चाकू घोंप दिया. लहूलुहान हालत में ईशु को तुरंत एलबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Donald Trump को शपथ ग्रहण के 10 दिन पहले लगा बड़ा झटका, हश मनी केस में मिलेगी सजा
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि वारदात में शामिल सभी आरोपित नाबालिग हैं. उनकी तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपितों के पकड़े जाने के बाद झगड़े की असली वजह का खुलासा होगा. ईशु गुप्ता जो राजकीय सर्वोदय विद्यालय में नौंवी कक्षा का छात्र था. अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गणेश नगर में रहता था. उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
स्कूल के विवाद ने ले ली जान, सड़क पर चाकू से किया वार, छात्र की मौत, 4 नाबालिग ने हत्या को दिया अंजाम