डीएनए हिंदी: गुजरात में भारी तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Biporjoy Cyclone) का असर अब दिल्ली-एनसीआर में भी दिखने लगा है. दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में शुक्रवार दोपहर से तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी में कई जगह पेड़ टूटने की घटनाएं सामने आई हैं. जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हो गया है. मौसम विभाग ने पहले ही चक्रवात बिपरजॉय का असर कई राज्यों में पड़ने का पूर्वानुमान व्यक्त किया था.
हालांकि, इस बारिश से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत भी मिली है. दिल्ली के सड़कों पर कुछ लोग बारिश का लुफ्त उठाते नजर आए. क्योंकि राजधानी और आसपास इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू देखी जा रही थी. गर्मी ने लोगों का घरों से निकलान दुष्वार कर दिया था. मौसम विभाग ने बताया कि आरके पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लोदी रोडड लातपत नगर, हौजखास, यूपी के गाजियाबाद, इंदरापुरम, नोएडा और हरियाणा के फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई है.
#WATCH | Delhi witnesses a sudden change in weather as the city receives light showers. Visuals from RK Puram. pic.twitter.com/0uoYLbw4VF
— ANI (@ANI) June 16, 2023
20 जून तक रहेगी राजधानी में बारिश
तेज बारिश की वजह से राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. ट्विटर पर एक वायरल हो रहा है. जिसमें आश्रम फ्लाईओवर पर पानी भरा देखा जा सकता है. आईएमडी के अनुसार, अगले 3-4 दिन यानी 20 जून तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही तापमान 35 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा. 18 और 19 जून को बारिश के साथ तेज आंधी की संभावना है. बता दें कि राजधानी में गुरुवार सुबह से आंशिक तौर पर बादल देखने को मिल रहे थे. गुरुवार को भी कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई. लोदी रोड पर बीते 24 घंटों के दौरान 1.8 एमएम बारिश दर्ज की गई.
Ashram Flyover after 5 mins of rain. #DelhiRain pic.twitter.com/CgAgfSaHDr
— Samiran Mishra (@scoutdesk) June 16, 2023
ये भी पढ़ें- Biporjoy Cyclone: अब किस ओर बढ़ रहा तूफान, अपने फोन पर ऐसे कर सकते हैं चेक
गुजरात में तूफान से कितना हुआ नुकसान
वहीं गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तबाही मचा रहा है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के महानिदेशक अतुल करवाल ने शुक्रवार को कहा कि गुजरात में बिपरजॉय की वजह से 23 लोग विभिन्न घटनाओं में घायल हो गए हैं. राज्य के कम से कम 1 हजार गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के कारण तेज हवाएं चलने और भारी बारिश होने से कच्छ और सौराष्ट्र के इलाकों में भारी तबाही हुई है. उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान के जखौ बंदरगाह के निकट पहुंचने की प्रक्रिया गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे शुरू हुई और देर रात दो बजकर 30 मिनट तक चली. इस दौरान पूरे कच्छ जिले में भारी बारिश हुई.
चक्रवात बिपरजॉय के बाद हमें खंभे और पेड़ गिरने की सूचना मिली जिसके बाद हम एक अस्पताल के पास से पेड़ काटने का कार्य कर रहे हैं। कहीं से भी जनहानी की सूचना नहीं आई है। अधिकतर घटना पेड़ और खंभे गिरने की हैं: NDRF के 6 बटालियन में सहायक कमांडेंट राकेश सिंह बिष्ट, नलिया pic.twitter.com/Sv6mYkxvvM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2023
एनडीआरएफ के महानिदेशक ने कहा कि राज्य के कम से कम एक हजार गांव बिजली संकट का सामना कर रहे हैं. इनमें 40 प्रतिशत बिजली संकट अकेले कच्छ जिले में है. करवाल ने कहा,‘‘ 500 कच्ची अथवा फूस की झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं, कुछ पक्के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है और 800 पेड़ उखड़ गए हैं. हमारी और राज्य आपदा मोचन बल की टीम हालात को सामान्य बनाने और प्रभावितों की मदद के लिए काम कर रही हैं.’ उन्होंने कहा कि राज्य में अधिकतर सड़क मार्ग साफ है और सेलफोन नेटवर्क अब भी काम कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली-NCR में तूफान Biporjoy का असर, तेज हवाओं से झूले पेड़, झमाझम बारिश ने ठप की वाहनों की रफ्तार