डीएनए हिंदी: Delhi Rain Updates- दिल्ली में जानलेवा स्तर पर पहुंचे वायु प्रदूषण को आर्टिफिशयल बारिश से हटाने की तैयारियों के बीच गुरुवार रात राजधानी में बादल खुद ही बरस उठे. गुरुवार देर रात दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश ने सड़कों को भिगो दिया. इस बारिश का मौसम में तत्काल असर महसूस किया गया है और कई दिन से दिल्ली के आसमान पर छायी काले धुएं की परत के हटने की संभावना बन गई है. इससे दिल्ली के आसमान में ही फंसकर रह गई जहरीली गैसों से आम जनता को निजात मिलने के आसार बन गए हैं. इसका असर देर रात ही दिखने लगा, जब सड़कों पर कोहरे जैसे हालात में कमी दिखाई दी. इससे पहले दिल्ली सरकार की तरफ से आर्टिफिशियल बारिश कराने के लिए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की तैयारी की गई थी. इसके लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने IIT-कानपुर के वैज्ञानिकों का प्रस्ताव टॉप कोर्ट के सामने पेश करने का निर्णय लिया था, जिसमें आर्टिफिशियल बारिश से राजधानी के वातावरण में वायु प्रदूषण का कारण बने पीएम पार्टिकल्स से निजात मिलने की संभावना जताई गई थी.
#WATCH | Delhi witnesses sudden change in weather; receives light rain
— ANI (@ANI) November 9, 2023
(Visuals from Janpath and Mandi House Circle) pic.twitter.com/kZ5yfSoARq
13 करोड़ रुपये खर्च होने थे आर्टिफिशियल बारिश पर
राजधानी में क्लाउड सीडिंग के जरिये आर्टिफिशियल बारिश (Artificial Rain) कराने की पायलट स्टडी पर 13 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है, जिसे राज्य सरकार वहन करने को तैयार है. यह स्टडी दो चरण में कराई जाएगी. इसके लिए राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट से इजाजत चाहती है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को मुख्य सचिव को एक एफिडेविट के जरिये सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को इसके लिए प्रस्ताव दाखिल करने का निर्देश दिया गया. इस एफिडेविट में आर्टिफिशियल बारिश से दिल्ली का बेहद हाई चल रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) घटने की संभावना की जानकारी सुप्रीम कोर्ट को देने का निर्देश दिया गया है.
#WATCH | Delhi witnesses sudden change in weather, receives light rain
— ANI (@ANI) November 9, 2023
(Visuals from Kartavya Path) pic.twitter.com/IB9XyXIo21
केंद्र और यूपी से सुप्रीम कोर्ट के जरिये मंजूरी चाहती है दिल्ली सरकार
मुख्य सचिव को एफिडेविट में सुप्रीम कोर्ट से आर्टिफिशियल बारिश के लिए आवश्यक मंजूरी 15 नवंबर तक देने का निर्देश केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को देने की मांग करने के लिए कहा गया है. आर्टिफिशियल बारिश की पायलट स्टडी का पहला चरण 20 और 21 नवंबर को कराने की तैयारी की जा रही है.
IIT कानपुर के वैज्ञानिकों से की थी दिल्ली सरकार ने मीटिंग
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने बुधवार को IIT-Kanpur के वैज्ञानिकों के साथ मीटिंग की थी. इस मीटिंग में राजधानी में आर्टिफिशियल बारिश की संभावनाओं पर चर्चा की गई थी. मीटिंग के बाद गोपाल राय ने मीडिया को बताया था कि वैज्ञानिकों से आर्टिफिशियल बारिश के लिए गुरुवार तक एक प्रस्ताव बनाकर देने के लिए कहा गया है. दिल्ली में 20-21 नवंबर को आर्टिफिशियल बारिश कराई जा सकती है, क्योंकि उस दिन आसमान में बादलों के होने की संभावना है.
आसमान में 40% बादल होने पर ही बारिश संभव
पर्यावरण मंत्री के मुताबिक, IIT कानपुर ने कहा है कि पायलट स्टडी को सफल बनाने के लिए आसमान में कम से कम 40 फीसदी बादल होने चाहिए. वैज्ञानिकों ने 20 और 21 नवंबर को दिल्ली का मौसम आर्टिफिशियल के अनुकूल रहने का अनुमान जताया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में देर रात बारिश से घटता दिखा Delhi Air Pollution, सरकार आर्टिफिशियल Rain के लिए SC पहुंची