UP News: यूपी के प्रतापगढ़ की कुंदा रियासत के युवराज राजा भैया के विरुद्ध उनकी पत्नी ने दिल्ली में FIR दर्ज कराई है. आपको बताते चलें किराजा भैया का पूरा नाम रघुराज प्रताप सिंह है. वो इस समय यूपी के विधानसभा में विधायक हैं. साथ ही वो जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष हैं. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने भैया के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए उनकी पत्नी भानवी सिंह ने उनके ऊपर कई संगीन आरोप भी लगाए हैं.
भानवी सिंह ने लगाए ये आरोप
भानवी सिंह ने अपने पति के खिलाफ दिल्ली पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई है. उन्होंने अपनी कंप्लेन में राजा भैया पर सालों उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. भानवी सिंह का कहना है कि उनके साथ हुई हिंसा की वजह से उनके शरीर में कई गंभीर चोटें आईं हैं. वो और उनके पति राजा भैया पिछले कुछ सालों से अलग रह रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है.
भानवी सिंह पहले भी जा चुकी हैं राष्ट्रीय महिला आयोग
भानवी सिंह ने कहा कि शादी बचाने और परिवार में शांति बनाए रखने के लिए उन्होंने पहले कानूनी कदम उठाने से बचने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद उनके साथ बुरा बर्ताव जारी रहा. भानवी सिंह की ओर से पहले भी राष्ट्रीय महिला आयोग और दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में कंपलेन की जा चुकी थी. मगर उस वक्त इस मामले को आगे नहीं बढ़ाया गया था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Raja Bhaiya Case
Delhi: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के विरुद्ध पत्नी भानवी ने दर्ज कराई FIR, कहा- मुझे जान का खतरा, समझिए पूरा मामला