Delhi Pollution: दिल्ली बीते दो महीनों से लगातार प्रदूषण की मार झेल रही थी. हर तरफ धुएं के अलावा कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, लेकिन अब राहत की खबर है. राजधानी में रहने वाले लोगों को बीते शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने जहरीली हवा से छुटकार दिला दिया है. सफदरजंग में सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 600 मीटर थी.आईजीआई एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 1500 मीटर थी.
एनसीआर में गुरुग्राम की हवा सबसे अच्छी
सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार, विवेक विहार और सिरी फोर्ट में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. वहीं एनसीआर में ग्रेटर नोएडा- 105, गाजियाबाद- 90, नोएडा- 108, गुरुग्राम- 96 और फरीदाबाद में 98 तक एक्यूआई रहा. इस लिस्टे में गुरुग्राम और फरीदाबाद का एक्यूआई बहुत कम रहा है. राजधानी में ग्रैप-3 की पाबंदिया पहले ही हटाई जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली वाले हो जाओ सावधान! यूपी-बिहार में कोल्ड वेव का अलर्ट, अब पड़ेगी गलन वाली ठंड
कहां कितना रहा एक्यूआई
अलीपुर 156, आनंद विहार 260, अशोक विहार 200, आया नगर 118, बवाना 196, मथुरा रोड 164, चांदनी चौक 112, DTU 120, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 224, द्वारका सेक्टर-8 224, आईजीआई एयरपोर्ट 134, दिलशाद गार्डन 95, आईटीओ 202,
जहांगीरपुरी 239, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 168, मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 249, मंदिर मार्ग 205, मुंडका 248, द्वारका एनएसआईटी 115, नजफगढ़ 127 और नरेला में 128 तक एक्यूआई रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: जहरीली हवा से अब दिल्लीवालों को राहत, कई इलाकों का AQI 150 से कम