दिसंबर महीने की शुरुआत होते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. महीने के तीसरे दिन आज दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर कम नजर आ रहा है. पिछले महीने नवंबर में AQI बहुत खराब क्षेणी में पहुंच गया था. हालांकि, अभी भी भी वायु गुणवत्ता खराब बनी हुई है. इसके पीछे की वजह तेज हवाएं बताई जा रही हैं.
कहां कितना AQI
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने बताया कि मंगलवार को सुबह 7.30 बजे तक दिल्ली-एनसीआर का औसत AQI 274 दर्ज किया गया. इसी के साथ दिल्ली के आठ इलाकों में एक्यूआई का स्तर 300 से अधिक दर्ज किया गया, जिसमें शादीपुर में सबसे अधिक 342 दर्ज किया गया है. गंभीर एक्यूआई स्तर वाले अन्य क्षेत्र बवाना (305), जहांगीरपुरी (307), मुंडका (325), नेहरू नगर (304), आरके पुरम (303), रोहिणी (302) और सिरी फोर्ट (306) हैं.
ये भी पढ़ें-MP: 12वीं पास बना ठग, फर्जी मेट्रीमोनियल वेबसाइट बनाकर कुंवारों को जमकर लूटा
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर सख्ती रखने का निर्देश दिया है. कोर्ट का आदेश है कि ग्रेप-4 के प्रावधानों को 5 दिसंबर तक लागू रखा जाएगा. कोर्ट ने पांच राज्यों के प्रमुख सचिवों को आगामी सुनवाई में उपस्थित रहने को कहा है. इसके साथ ही, वायु गुणवत्ता आयोग से पराली जलाने पर नवीनतम रिपोर्ट मांगी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi Pollution: प्रदूषण से जल्द मिलेगी राहत, दिल्ली में तेज हवाओं से सुधरेगी एयर क्वालिटी, 274 AQI हुआ दर्ज