Delhi Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. ऐसे में दिल्ली वालों को इस दमघोंटू हवा से बचाने के लिए निरंतर तैयारियों में लगी है. इसी बीच, दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता जहरीली होने के बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को आरोप लगाया कि केंद्र राष्ट्रीय राजधानी में कृत्रिम बारिश की अनुमति देने के उनके बार-बार अनुरोध पर कार्रवाई नहीं कर रहा है.

कृत्रिम वर्षा की मांग
गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह कृत्रिम वर्षा की मांग को लेकर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को फिर से पत्र लिखेंगे. उन्होंने वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की भी मांग की.

निजी वाहनों और ट्रकों पर प्रतिबंध 
राय ने कहा, 'दिल्ली GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) स्टेज IV प्रतिबंधों के अंतर्गत है, और हम वाहनों और औद्योगिक प्रदूषण को कम करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों की संख्या को कम करने के उद्देश्य से निजी वाहनों और ट्रकों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं.' उन्होंने कहा, 'हम लगातार काम कर रहे हैं. हमने BS-III पेट्रोल फोर व्हीलर, BS-IV डीजल वाहनों पर रोक लगाई है. बाहर से आने वाले सभी ट्रक, डीजल बसों पर रोक लगाई है. 

ऑनलाइन कक्षाएं शुरू, वर्क फ्रॉम होम पर चर्चा
10वीं और 12वीं के लिए भी स्कूल बंद कर दिए हैं. तीसरा, ऑफिस के लिए टाइमिंग अलग-अलग कर दी है. वर्क फ्रॉम होम के बारे में भी हम काम कर रहे हैं. जल्दी ही कोई फैसला लिया जाएगा. हम उसे भी लागू करेंगे. जो भी चीजें हमारे हाथ में हैं, उन पर हम काम कर रहे हैं और करते रहेंगे. हम केंद्रीय पर्यावरण मंत्री के साथ एक आपातकालीन बैठक की मांग कर रहे हैं ताकि हम जमीन पर सभी कार्रवाई कर सकें. 

ऑड-ईवन पर विचार
पर्यावरण मंत्री ने आगे कहा, 'हम ऑड-ईवन पर भी चर्चा कर रहे हैं, लेकिन अब विशेषज्ञ कह रहे हैं कि हमने इतनी सारी पाबंदियां लगा दी हैं, लोग अब इस पर विचार कर रहे हैं कि इसका कितना असर होगा.'


यह भी पढ़ें - UP में कोहरा बना काल, एक के बाद एक भिड़े वाहन, दो बाइक सवारों की मौत, दर्जनों घायल


 

सोशल मीडिया पर उड़ रही खिल्ली
वहीं, दिल्ली में बिगड़ते प्रदूषण को देखते हुए सोशल मीडिया पर तमाम मीम्स की बाढ़ आ गई है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. रेडिट पर शेयर किए गए एक तस्वीर में भारत का नक्शा दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'उत्तर भारत में प्रदूषण अंतरिक्ष से साफ दिखाई दे रहा है. सिर्फ एक महीने पहले ऐसा नहीं था.' 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Delhi Pollution 5 major preparations of the Delhi government to save people from the stifling air matter did the PM seek intervention
Short Title
दमघोंटू हवा से बचाने के लिए क्या हैं दिल्ली सरकार की 5 बड़ी तैयारियां
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
दिल्ली प्रदूषण
Date updated
Date published
Home Title

Delhi Pollution: दमघोंटू हवा से बचाने के लिए क्या हैं दिल्ली सरकार की 5 बड़ी तैयारियां, प्रधानमंत्री से किस मामले में की हस्तक्षेप की मांग 
 

Word Count
473
Author Type
Author