डीएनए हिंदी : दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश सहित देश के उत्तरी राज्यों में मूसलाधार बारिश से हालात खराब हो रहे हैं. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं. दिल्ली में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जगह लंबा जाम लगा हुआ है. जिसकी वजह से आने - जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में घर से निकलने से पहले ट्रैफ़िक एडवाइजरी पढ़ लीजिए.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी किए गए ट्रैफिक एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरा है. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि बाराखंबा, हौज खास और करोल बाग समेत चार जगहों पर सड़क पर गड्ढे हो गए हैं. वहीं, अजमेरी गेट, जनपथ, खान मार्केट और किशनगंज रेलवे कालोनी समेत आधा दर्जन जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना है.
इसे भी पढ़ें- Rain Live Update: दिल्ली में यमुना खतरे के निशान के पार पहुंची, कई इलाकों में बाढ़ का अलर्ट, जानिए देश का हाल
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इन इलाकों से न गुजरने की दी सलाह
जिनमें प्रगति मैदान टनल, टिकरी कलान, मंगोलपुरी फेज वन, टाटा शोरूम शिवाजी मार्ग, अजीत विहार, आजाद मार्केट, गाजीपुर डेयरी फार्म जैसे इलाके शामिल हैं. इसके साथ रामदेव चौक से सब्जी मंडी तक कई जगह गड्ढे हुए हैं. जबकि हेमकुंत कॉलोनी में पेड़ गिरे हुए हैं. इसके साथ NH-48 पर जलजमाव के कारण धौला कुआं फ्लाईओवर से गुरुग्राम की ओर और उसके विपरीत दोनों तरफ यातायात प्रभावित है.
नोएडा जाने वाली इन रास्तों पर लगी रोक
कावड़ यात्रा के मद्देनजर यूपी पुलिस ने कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाले रास्ते पर रोक लगा दी है. ऐसे में कालिंदी कुंज रेड लाइट पर लंबा जाम लगने की संभावना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भारी बारिश ने दिल्लीवालों की बढ़ाई मुसीबत, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी