यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. सांप के जहर के बाद अब 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में तलब किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने एल्विश यादव, कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh ) समेत 5 लोगों को समन भेजा है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलीं, जिनमें आरोप लगाया गया कि कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने अपने पेज पर HiBox Mobile App को बढ़ावा दिया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश का प्रलोभन दिया.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायत के अनुसार, सौरव जोशी, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य चौधरी, आदर्श सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत सहित सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने APP को बढ़ावा दिया और लोगों को ऐप के जरिए निवेश करने का लालच दिया.
APP में 30 हजार लोगों ने किया था निवेश
डीसीपीए स्पेशल सेल हेमंत तिवारी ने बताया, ‘हायबॉक्स एक मोबाइल ऐप है, जो लोगों के साथ धोखाधड़ी का काम कर रहा था. डीसीपी ने कहा कि इस ऐप के माध्यम से, आरोपियों ने प्रतिदिन 1 से 5 प्रतिशत के गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 प्रतिशत तक होता. App को फरवरी 2024 में शुरू किया गया था. ऐप के जरिये 30,000 से अधिक लोगों ने पैसा निवेश किया.
शुरुआती पांच महीनों के दौरान निवेशकों को उच्च रिटर्न मिला. हालांकि, जुलाई से ऐप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मुद्दों, जीएसटी मुद्दों का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया. डीसीपी तिवारी ने कहा, ‘कथित कंपनियां उत्तर प्रदेश के नोएडा में अपना कार्यालय बंद करने के बाद गायब हो गईं.’ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घोखाधड़ी के सरगना शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके 4 अलग-अलग बैंक खातों से 18 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.
रिया चक्रवर्ती से भी हो सकती है पूछताछ
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आज तक 127 शिकायतों को एक साथ जोड़ दिया गया है और EzBuzz और PhonePe की भूमिका की जांच की जा रही है, क्योंकि हायबॉक्स का संचालन करने वाले धोखेबाजों के कारोबारी खाते उचित सत्यापन प्रक्रिया का पालन किए बिना और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्धारित मानदंडों को दरकिनार कर खोले गए थे. वहीं रिया चक्रवर्ती को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
500 करोड़ की धोखाधड़ी, Elvish Yadav से लेकर Bharti Singh तक तलब, रिया चक्रवर्ती भी रडार पर