डीएनए हिंदी: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को नोटिस थमा ही दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद अधिकारियों को नोटिस दिया गया है. नोटिस में आप संयोजक से कहा गया है कि वह अगले 3 दिनों में बीजेपी ने जिन 7 विधायकों से संपर्क किया है उनके नाम बताएं. बता दें कि कुछ दिन पहले खुद सीएम और उनकी पार्टी के कई नेताओं ने दावा किया था कि बीजेपी दिल्ली में सरकार गिराना चाहती है. 7 विधायकों को ऑफर दिया गया है और 21 विधायकों को अपने पाले में लाने का प्लान बना रही है. इसके विरोध में दिल्ली बीजेपी के नेताओं और सांसदों ने शिकायत दर्ज कराई थी.
आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच तल्खी छुपी बात नहीं है. दोनों ही पार्टी के नेता एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार करते रहे हैं. चंडीगढ़ मेयर चुनाव नतीजों के बाद से दिल्ली और पंजाब दोनों जगहों पर आप नेताओं और समर्थकों ने प्रदर्शन किया है. कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली के 7 आप विधायकों से बीजेपी ने संपर्क किया है. उन्हें 25 करोड़ रुपये तक ऑफर किया जा रहा है. इसके बाद दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यही आरोप लगाया था.
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट पहुंची ED, बुधवार को होगी सुनवाई, क्या दिल्ली CM भी होंगे गिरफ्तार?
दिल्ली पुलिस ने कहा, '3 दिन में 7 विधायकों के नाम बताएं'
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल से आप के उन विधायकों के नामों का खुलासा करने को कहा गया है, जिनसे बीजेपाी के संपर्क करने का दावा किया गया है. इसके लिए पुलिस की ओर से 3 दिन का समय दिया गया है. इससे पहले शनिवार को सीएम ने एक संदेश जारी करके कहा था कि दिल्ली पुलिस के जिन अधिकारियों को उन्हें नोटिस देने का काम दिया गया है, उनसे वह सहानुभूति प्रकट करते हैं. उन्हें परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal को नोटिस देने दिल्ली पुलिस, सीएम के घर से लौटना पड़ा खाली हाथ
दिल्ली पुलिस को नाटक में लगाया जा रहा है
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को जारी अपने संदेश में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा जा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा कि इस मुद्दे पर नाटक क्यों किया जा रहा है. पिछले कुछ सालों में विधायकों की खरीद-फरोख्त कर देश भर में दूसरी पार्टियों की सरकारें गिराने के पीछे कौन था? देश देख रहा है और जनता सब जानती है. उन्होंने यह भी कहा कि विरोधी दलों की आवाज दबाने के लिए दिल्ली पुलिस को लगा दिया गया है. पुलिस का काम अपराध रोकना है, लेकिन उन्हें इस नाटक में लगाया जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Delhi Police Notice To Arvind Kejriwal
दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल को थमाया नोटिस, '3 दिन में बताएं 7 विधायकों के नाम'