डीएनए हिंदी: दिवाली के आसपास हर साल दिल्ली में प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ जाता है. इस वक्त भी दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर तक प्रदूषित है. इसे देखते हुए पटाखों पर बैन लगाया गया है लेकिन सख्ती के बावजूद भी अवैध तरीके से पटाखों की खरीद-बिक्री हो रही है. दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी कर अवैध पटाखों को पकड़ रही है. हफ्तेभर में पुलिस ने 7518.5 किलोग्राम पटाखे बरामद कर लिए हैं. पटाखों के अवैध बिक्री को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने सख्ती से निगरानी और छापेमारी का निर्देश सभी जिला और बीट स्तर पर दिया है. पिछले एक सप्ताह से अब तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर हजारों किलो की मात्रा में पटाखे जब्त किए हैं.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पटाखों पर लगे बैन की वजह से दिल्ली में ज्यादातर पटाखों की खेप पश्चिमी यूपी और हरियाणा से पहुंच रही है. दिल्ली पुलिस की तरफ से मिले 16 से 26 अक्टूबर तक आंकड़ों में छह जिलों को अवैध पटाखे पकड़ने में सफलता मिली है. ईस्ट दिल्ली में से सबसे ज्यादा पटाखे बरामद किए गए हैं. हालांकि, सभी पुलिस थानों और बीट लेवल तक से सख्ती बरतने की ताकीद की गई है.
यह भी पढ़ें: केरल ब्लास्ट के पीछे हमास? खुफिया विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था अलर्ट
दिल्ली में दिवाली पर पटाखे चलाने पर है बैन
दिवाली के आसपास मौसम में बदलाव और पड़ोसी राज्यों में पराली के धुएं की वजह से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक लेवल तक पहुंच जाता है. ऐसे में सरकार ने पिछले साल घोषणा की थी कि शहर में दीपावली पर पटाखे जलाने पर छह महीने तक की जेल होगी और 200 रुपये का जुर्माना होगा. दिवाली पर इस साल भी बैन लागू है. बैन के बाद भी दिवाली पर पटाखे खरीदने-बेचने का काम हो रहा है. हालांकि, ग्रीन पटाखों की बिक्री की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: मेरी माटी मेरा देश, क्यों निकाली जा रही यह यात्रा, क्या है मकसद?
पटाखों की बिक्री रोकने के लिए अलग-अलग इलाकों में दबिश
दिवाली से पहले दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस टीम दबिश दे रही है और अब तक एक सप्ताह में ही साढ़े सात हजार किलो से ज्यादा पटाखे बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल पुलिस मुख्यालय की ओर से सख्ती से प्रतिबंधित पटाखों की खरीद-फरोख्त रोकने के लिए एक्शन लेने का निर्देश जारी किया गया है. प्रतिबंधित पटाखे बेचने वाले कुछ दुकानदारों की अलग-अलग घटनाओं में गिरफ्तारी भी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में 1 हफ्ते में सीज किया गया 7518 KG पटाखे, बैन साबित हो रहा बेअसर