दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद के केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित तौर पर हुई अभद्रता का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. इस बीच स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में उनका बयान लेने के लिए 3 आईपीएस अफसर उनके घर पहुंचे हुए हैं. दिल्ली पुलिस के अफसर दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर यहां आए थे. चार घंटे से ज्यादा हो चुके हैं. पुलिस अभी भी अंदर है. इन दौरान स्वाति मालीवाल के फ्लैट की टावर के बाहर सीआरपीएफ के 4-5 जवानों को तैनात किए गए हैं. वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा स्वाति मालीवाल से बदसलूकी मामले में अरविंद केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार को तलब भी किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वाति मालीवाल के सरकारी आवास पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाहा और उनके साथ उत्तरी जिले की एडिशनल डीसीपी अजंथिया चिपला पहुंचे हैं. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर स्वाति मालीवाल से बदसलूकी का आरोप लगा है. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लखनऊ पहुंचे हुए थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ उनके पीए विभव भी समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे.
यह भी पढ़ें: कौन हैं दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार, जिन पर स्वाति मालीवाल ने लगाए मारपीट के आरोप
NCW ने विभव कुमार को भेजा नोटिस
राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार को शुक्रवार को पेश होने के लिए कहा है. महिला आयोग ने मालीवाल के उस मीडिया पोस्ट पर स्वतः संज्ञान लिया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बिभव ने मुख्यमंत्री के आवास पर उनके साथ बदसलूकी की. इन आरोपों पर महिला आयोग ने नोटिस जारी किया.
यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Case में क्या होगा AAP का निर्णय, ये बताने के एक दिन बाद उन्हें मनाने पहुंचे Sanjay Singh
स्वाति मालीवाल के सवाल पर क्या बोले दिल्ली सीएम?
अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लखनऊ पहुंचे हुए थे. इस दौरान उनसे विभव देव को लेकर भी सवाल किया गया. कई बार सवाल किए जाने के बाद भी दिल्ली सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया. वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश में स्वाति मालीवाल से भी बड़े मुद्दे हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस मामले में उन्हें जो भी जवाब देना था, वह पहले ही दे चुके हैं. इस मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Swati Maliwal के घर से 4.5 घंटे बाद निकली Delhi Police, NCW ने विभव कुमार को भेजा नोटिस