डीएनए हिंदी: दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि इस शख्स ने दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल की हत्या कर दी थी और उसके शव को नाले में छिपा दिया था. 2021 में हुई इस हत्या के मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने आरोप को गिरफ्तार करने के बाद उसकी निशानदेही पर महिला का कंकाल बरामद किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों का अफेयर चल रहा था और महिला आरोपी पर शादी का दबाव बना रहा था. आरोपी शादीशुदा था और इसी वजह से उसने महिला कॉन्स्टेबल को जान से मार डाला.

यह महिला कॉन्स्टेबल पिछले दो साल से लापता चल रही थी. अब आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी सुरेंद्र खुद भी दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है. साल 2012 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ सुरेंद्र शादीशुदा है और अपने परिवार के साथ अलीपुर में रहता है. साल 2019 में उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई थी. वह मुखर्जी नगर में रहकर UPSC की तैयारी कर रही थी. सुरेंद्र ने खुद को सिंगल बताया और दोनों रिलेशनशिप में आ गए.

यह भी पढ़ें- मां-बाप में हुआ जोरदार झगड़ा, हाई कोर्ट को रखना पड़ा बच्चे का नाम

2021 में कर दी थी हत्या
पीड़िता खुद भी दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल बन गई थी. 8 अगस्त 2021 को वह अचानक अलीपुर पहुंची और सुरेंद्र से उसके घर का पता पूछा. सुरेंद्र डर गया कि उसकी पोल खुल सकती है. वह घूमने के बहाने पीड़िता को यमुना के किनारे ले गया और वहीं पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने पीड़िता के शव को नाले में दफना दिया और बैग, फोन जैसी चीजें ले लीं.

यह भी पढ़ें- 'आत्मघाती हमले में भारत का हाथ', पाकिस्तान ने RAW को बताया कातिल

पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर कंकाल बरामद किया गया है और फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है. जब पीड़िता गायब हुई थी तब ही मुखर्जी नगर थाने में शिकायत दी गई थी. उसके बाद से क्राइम ब्रांच उसकी जांच कर रही है. बताया गया है कि खुद को बचाने के लिए सुरेंद्र ने देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी के होटलों में जाकर पीड़िता से जुड़ी चीजें छोड़ दीं ताकि लोगों को यह लगे की खुद पीड़िता यहां आई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
delhi police head constable killed women constable skeleton recovered after two years
Short Title
दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल एक महिला कांस्टेबल की हत्या में गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल एक महिला कांस्टेबल की हत्या में गिरफ्तार

Word Count
409