दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमे दो बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियों में बांग्लादेशियों का गैरकानूनी तरीके से भारत में प्रवेश दिलाने और जरूरी दस्तावेजों के अवैध गलत तरीके से बनाने वाले दो लोग भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों बिलाल होसेन, उसकी पत्नी, अमीनुर इश्लाम और आशीष मेहरा को गिरफ्तार किया है.
अभी भी छापेमारी शुरू
इनके गिरफ्तार होने के बाद पुलिस को आशंका है कि इस गिरोह में अभी और भी सदस्य है जो की बाहर घूम रहे हैं. इसलिए पुलिस इन सदस्यों से पकड़ने के लिए तलाश अभियान जारी कर चुकी है. पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय कुमार जैन ने इस मामले में ज्यादा जानकारी दी है. उनका कहना है कि-
ये भी पढ़ें: Vande Bharat Express से पहुंचिए अब कश्मीर के श्रीनगर, जानिए टाइमिंग से लेकर किराये तक सबकुछ
तलाशी के दौरान मिले कई दस्तावेज
28 दिसंबर को इंस्पेक्टर उमेश यादव की टीम ने अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक बिलाल होसेन को आया नगर लाल बत्ती से गिरफ्तार किया था. बिलाल से पूछताछ के बाद उसकी पत्नी को गुरुग्राम के राजीव नगर से गिरफ्तार कर लिया. इनके घर की तलाशी के दौरान चार आधार कार्ड, 18 क्रेडिट/डेबिट कार्ड, दो पैन कार्ड, छह चेक बुक, दो बैंक पासबुक, दो क्यूआर कोड, एक वोटिंग कार्ड और भारतीय पासपोर्ट आवेदन पत्र बरामद किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

delhi police
भारत में घुसने के लिए बांग्लादेशियों की करते थे मदद, अवैध भारतीय दस्तावेज बनाकर दिलाते थे एंट्री, जानें पूरा मामला