दिल्ली पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है जो स्पाइडरमैन की पोशाक पहनकर बाइक पर स्टंट कर रहा था. जानकारी के अनुसार, युवक की उम्र 20 साल है. युवक के साथ एक युवती भी थी जिसने स्पाइडरमैन की पोशाक पहन रखी थी. दोनों बिना हेलमेट पहने बाइक पर स्टंट कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों को बिना हेलमेट बाइक चलाने के लिए पकड़ा और उनका चालान काट दिया.
स्पाइडरमैन बना स्टंटमैन
हर घंटे सड़क हादसे में कई लोग मारे जाते हैं. दिल्ली में अकेले 58% बाइक एक्सीडेंट के मामले दर्ज होते हैं. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने बताया उन्होंने एक युवक को पकड़ा है जो स्पाइडरमैन की पोशाक पहनकर बाइक पर स्टंट कर रहा था. आरोपियों की पहचान आदित्य (20) और अंजलि (19)के रूप में हुई है, जो नजफगढ़ के रहने वाले हैं.
#Delhi | Two persons arrested under the Motor Vehicles Act from Najafgarh after a video went viral on social media in which a person was riding a bike without a helmet, a number plate, a mirror, or a license, and was doing stunts in costume of Spiderman.@DelhiPolice pic.twitter.com/UMKex84Qy6
— DD News (@DDNewslive) April 26, 2024
ये भी पढ़ें-संसद भवन पर अचानक टूट पड़े NSG कमांडो, 15 मिनट चला हंगामा, क्या था कारण
पुलिस ने बताया कि, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति स्पाइडरमैन की पोशाक पहने और दिल्ली की 'अर्बन एक्सटेंशन रोड-2' पर बिना नंबरप्लेट वाली बाइक पर बगैर हेलमेट के स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है. युवक के साथ एक युवती दिखाई दी. दोनों ने स्पाइडरमैन की पोशाक पहन रखी थी.
'Spiderman' caught in Delhi police net for motorbike stunt; Pillion riding 'Spiderwoman' too booked
— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/oNeId7ZiI9#Delhi #SpidermanCouple #India pic.twitter.com/5heuU6cTpD
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''दो लोग एक बाइक पर घूम रहे थे और उन्होंने स्पाइडरमैन की पोशाक पहनी हुई थी. मामले की जांच की गयी और चालक के खिलाफ बगैर हेलमेट, बगैर शीशों, बगैर लाइसेंस, खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने और बिना नंबर प्लेट की बाइक चलाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.''
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
स्पाइडरवुमन के साथ बाइक राइड पर निकला स्पाइडरमैन, चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे