डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया में महिला की हत्या के चार साल बाद दिल्ली से गिरफ्त में आए आरोपी ने हत्या की चौंकाने वाली वजह बताई. आरोपी भारत के पंजाब का रहने वाला है. उसने क्वींसलैंड की रहने वाली 24 वर्षीय महिला की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उनका कुत्ता भौंक रहा था. इस पर राजविंदर की महिला से बहस हुई और उसने चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आरोपी इसके बाद भारत भाग आया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को पंजाब मूल के राजविंदर को गिरफ्तार किया है. राजविंदर पिछले 4 सालों से ऑस्ट्रेलियाई महिला की हत्या के आरोप फरार चल रहा था. वह हत्या के तुरंत बाद पत्नी और बच्चों को वहीं छोड़कर खुद भारत भाग आया था. उधर ऑस्ट्रेलिया की पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने आरोपी राजविंदर पर साढ़े पांच करोड़ रुपये का इनाम रखा था. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस को जैसे ही पता चला कि आरोपी राजविंदर भारत में है. उन्होंने भारत सरकार से आरोपी के प्रत्यार्पण की अपील की. भारत ने नवंबर माह में आॅस्ट्रेलिया अपील को स्वीकार करते हुए राजविंदर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया. शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजविंदर को गिरफ्तार कर लिया.
हुलिया बदलकर दिल्ली में रह रहा था आरोपी, हत्या की बताई ये वजह
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी राजविंदर ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ऑस्ट्रेलिया में रहा था. 21 अक्टूबर 2018 को उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया. इस पर वह घर से कुछ दूरी पर स्थित बीच पर आकर बैठ गया. यहां 24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई महिला टोरी कोर्डिंगले कुत्ते को टहला रही थी. टोरी का कुत्ता राजविंदर पर भौंकने लगा. इससे गुस्साए राजविंदर की महिला से बहस हुई और उसने चाकू से टोरी पर हमला कर दिया. आरोपी ने उसकी हत्या कर शव को मिट्टी में दबाकर अपने घर पहुंचा. यहां वह बिना अपनी पत्नी और बच्चों को कुछ बताए पासपोर्ट लेकर ऑस्ट्रेलिया से सीधा भारत आ गया. वह यहां हुलिया बदलकर रह रहा था.
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने लगाया आरोपी का पता
पुलिस को इस हत्या में राजविंदर की संलिप्तता का पता मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज मिलने पर लगा. पुसिल को बीच के पास मिट्टी में दबा हुआ महिला का शव मिला. उसकी पहचान टोरी के रूप में हुई. उसके पिता ने बताया कि टोरी एक फार्मेसी वर्कर थी. वह एनिमल रिफ्यूजी सेंटर में भी पार्ट टाइम काम करती थी. ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे क रूप में राजविंदर की पहचान की. पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी. इसमें पता चला कि आरोपी भारत भागकर आ गया है.
न्यायालय ने पांच दिन की हिरासत में भेजा आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी राजविंदर को दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया. यहां से कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया से फरार 5.50 करोड़ के इनामी शख्स का खुलासा, कुत्ते के भौंकने पर की थी महिला की हत्या