दिल्ली पुलिस ने उस नदीम अली (Who is Nadeem Ali) को गिरफ्तार कर लिया है, जो सोशल मीडिया के जरिए लोगों के बीच नफरत फैलाता था और देश में गृह युद्ध होने की बात करता था. उत्तराखंड से नदीम को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. चलिए जानते हैं कौन है नदीम अली जो भारत में गृह युद्ध चाहता है?
सोशल मीडिया पर फैलाता था 'भ्रम'
नदीम ने सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए लिखा था 'भारत में गृहयुद्ध होना चाहिए', ' संघी बनाम भारतीयों के बीच गृहयुद्ध होना चाहिए,जिस तरह मणिपुर में चल रहा है, आर पार की लड़ाई होनी चाहिए.' 'गृहयुद्ध-जनता केवल भाजईपाईयों को खोजेगी', जैसे पोस्ट से लोगों के बीच अराजकता फैलाना चाहता था. इस तरह के पोस्ट लिखकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा करता था. इसके साथ नदीम ने कई सारे पोस्ट संघ और पीएम मोदी को लेकर भी लिखे है.
यह भी पढ़ें:इंटरव्यू के साथ Elon Musk के 'X' पर लौटे Donald Trump, इन दो 'दुश्मनों' की कर दी तारीफ
'आप' के नताओं के साथ वायरल हुई तस्वीर
लोगों का गुस्सा नदीम को लेकर उस वक्त और बढ़ गया, जब उसका फोटो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के साथ वायरल होने लगा. लोग सोशल मीडिया पर नदीम के साथ 'आप' की भी कड़ी आलोचना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
नदीम के विवादों में आने के बाद दिल्ली पुलिस की IFSO यूनिट की एक टीम ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. नदीम राम अली की ये पोस्ट उस समय वायरल हुई, जब बांग्लादेश में अराजकत की स्थिती बनी हुई है. नदीम ने पोस्ट को लेकर सफाई देते हुए पोस्टो को पुराना बताया और उसे तुरंत डिलीट करने की बात कही थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कौन है नदीम अली, जो भारत में चाहता है गृह युद्ध, पहले भी आ चुका विवादों में, अब हुआ गिरफ्तार